बिग बॉस का हर सीन अपने लड़ाई-झगड़ों और अफेयर्स के लिए चर्चित रहता है। इस सीजन में सिद्धार्थ शु्क्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल जैसे खिलाड़ियों ने बिग बॉस के घर में बढ़िया खेल दिखाया है और अभी भी ये दर्शकों को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन कर रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की कैमिस्ट्री इनके फैन्स को रास आ रही है। इनकी गप-शप और तकरार और अब शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ को मनाने की कोशिशों के बीच एक बार फिर से प्यार-मुहब्बत के कयास लगाए जाने लगे हैं। हाल ही में हमने देखा था कि सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत खराब थी, तब शहनाज से उन्होंने रात में मसाज करने को कहा था और शहनाज इसके लिए मान भी गई थीं।
सिद्धार्थ-शहनाज की लव-कैमिस्ट्री
अब शहजान सिद्धार्थ शुक्ला को मनाने में लग गई हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ से कहती नजर आ रही हैं कि वह उसे सिर आंखों पर बिठाकर रखेंगी। दोनों का रोमांस देखकर शेफाली जरीवाला विकास से कहती है, 'कितने क्यूट लग रहे है दोनों एक साथ'। इस पर विकास कहते है, 'दोनों प्यार में पागल हो गए है।'
नए एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल एक-दूसरे के साथ पैच-अप करते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शहनाज़ से कुछ ऐसा कहते नजर आएंगे, जिससे वह गुस्सा हो जाएंगी, लेकिन सिद्धार्थ उन्हें सॉरी बोलकर उन्हें मना लेंगे और शहनाज़ को माथे पर किस करते नजर आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
फैन्स को पसंद है सिद्धार्थ-शहनाज की कैमिस्ट्री
सिद्धार्थ और शहनाज जिस तरह एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हैं, वह उनके फैन्स को बहुत अच्छा लगता है। जब सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया था, तब फैन्स SidNaaz की जोड़ी को मिस कर रहे थे। सिद्धार्थ के वापस लौटने के बाद इस जोड़ी के दोबारा साथ आने से वे काफी एक्साइटेड हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
क्यों बुरा मान गए थे सिद्धार्थ शुक्ला
पारस छाबड़ा शो में शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग प्लेयर रहे हैं। शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, तब सिद्धार्थ को काफी बुरा लग गया था। इसी दौरान शहनाज से सिद्धार्थ और माहिरा शर्मा से झगड़ा भी किया था, सिद्धार्थ इससे काफी ज्यादा दुखी हो गए थे। सिद्धार्थ ने इसके बाद पूरे एपीसोड में शहनाज से बात नहीं की थी। नाराज सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा था कि उन्हें शहनाज में दिलचस्पी नहीं है और वह उनसे बात नहीं करना चाहते।
शहनाज और सिद्धार्थ के बीच तकरार पर सोशल मीडिया में भी रिएक्शन्स देखने को मिले थे। कई ट्विटर यूजर्स ने दुख जताया था और इन्हें पैच-अप करने के लिए कहा था। बहुत से ट्विटर यूजर्स ने ये भी लिखा था कि अगर दोनों साथ में नजर नहीं आते तो वे शो देखना छोड़ देंगे। लगता है कि लंबी तकरार के बाद एक बार फिर से शहनाज सिद्धार्थ की तरफ आकर्षित हो रही हैं। सिद्धार्थ से अपने किए की माफी मांगने के साथ उन्हें मनाने के लिए वह सभी तरीके आजमा रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों