herzindagi
sidharth shukla leaving bigg boss exclusive home main

HZ Exclusive: Bigg Boss 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए घर में 24 घंटे तैनात रहता है एक डॉक्टर

सिद्धार्थ शुक्ला के चेकअप के लिए बिग बॉस के घर में हमेशा एक डॉक्टर मौजूद रहता है, बिग बॉस के घर से जुड़ी 5 अनसुनी बातें जानिए।
Editorial
Updated:- 2019-12-13, 19:32 IST

बिग बॉस सीजन 13 काफी एक्साइटिंग रहा है। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई तक बिग बॉस के घरवालों में लोगों की दिलचस्पी बरकरार है। इस पॉपुलर शो में लोगों का इंट्रस्ट देखते हुए इसे जनवरी के बजाय फरवरी तक एक्टेंड किया गया है। फिलहाल यह सीजन 16 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। हालांकि बिग बॉस के घर में मीडिया के जरिए बहुत सी बातों का खुलासा हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में दर्शकों को जानकारी नहीं है। 

सिद्धार्थ के लिए हमेशा ड्यूटी पर रहता है एक डॉक्टर

bigg boss contestant sidharth shukla unknown facts

सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा पसंद किया गया खासतौर पर रश्मि देसाई के साथ उनकी नोकझोंक वाले एपीसोड्स की टीआरपी अच्छी-खासी बढ़ गई, लेकिन पिछले दिनों उन्हें टाइफाइड होने की खबर आई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के जल्दी अच्छे हो जाने के लिए शुभकामनाओं का सिलसिला चल पड़ा। सिद्धार्थ के फैन्स को लगता होगा कि वे घर में बहुत बढ़िया खेल रहे हैं। लेकिन हमें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सिद्धार्थ को लाइमलाइट में रखने के लिए बिग बॉस में बहुत सी चीजें क्रिएट की जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सिद्धार्थ जब शो में बहुत अच्छा नहीं कर रहे होते तो उन्हें कुछ हिंट जिए जाते हैं, ताकि वे खुद को एंटरटेनिंग बना सकें। साथ ही फैन्स के मैसेज भी फेक होते हैं। बिग बॉस भी सिद्धार्थ से लगातार डिस्कस करते हैं कि उनकी परफॉर्मेंस को कैसे बेहतर बनाया जाए। एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ये भी कहा गया है कि सिद्धार्थ की तबियत का खास खयाल रखने के लिए बिग बॉस के घर में एक डॉक्टर हर वक्त तैनात रहते हैं। घर के सभी लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ हर थोड़ी देर में स्टोर रूम की तरफ जाते हैं। जब सिद्धार्थ को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो वे खुद को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में चेकअप के लिए उन्हें डॉक्टर प्रोवाइड कराया जाता है।  

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: 52 दिनों में ऐसा रहा कंटेस्टेंटस का सफर, कुछ जुड़े तो कुछ हुए बेघर

घर के भीतर रहना है वाकई बहुत ज्यादा मुश्किल

bigg boss with rashami desai

बिग बॉस के घर में रह चुके पॉपुलर कंटेट्स्टेंस यह बात कुबूल कर चुके हैं कि बिग बॉस के घर में रहना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि एक घर में 12-15 लोगों के बीच रहना अपने आप में काफी ज्यादा चैलेंजिंग होता है। घर के अंदर सेट होने में काफी वक्त लगता है, क्योंकि बिग बॉस के घर में सदस्य बाहर की दुनिया से पूरी तरह से कट जाते हैं। सोशल मीडिया से दूर रहना, अपने घरवालों और दोस्तों से बात न कर पाना और अपने प्रतिद्वंदियों के साथ बिग बॉस के घर में तनाव के बीच रहना सदस्यों के लिए वाकई मुश्किल होता है। 

 

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सलमान छोड़ रहे हैं बिग बॉस का घर

 

 

 

View this post on Instagram

Salman looks hot in both beard & clean Shaven 🔥🔥💝 . #SK2017Looks . [#BeingSalmanKhan #BiggBossSalmanKhan #tigerzindahai #Race3 #BeingHuman #SalmanKhan #Dabangg3 ]🐯👌👌💞💞

A post shared by 🅻🅾🆅🅴 🆃🅾 🅱🅴 🅷🅴🆁🅴 (@beingsalmankhan.world) onJan 8, 2018 at 12:42am PST

कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े की वजह से सलमान खान की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार हेल्थ रीजन्स से सलमान खान दिसंबर के आखिर तक बिग बॉस का घर छोड़ देंगे। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि सलमान खान शो को लंबा खींचने की वजह से नाराज हैं। उनकी जगह लेने आ रही हैं बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फरहा खान। दरअसल पहले शो 30 दिसंबर में ही खत्म होना था। इसकी डेट्स बाद में जनवरी तक बढ़ाई गईं और इसके बाद अब शो की तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। माना जा रहा है कि सलमान खान शो की डेट्स एक्सटेंड होने के बाद अतिरिक्त समय नहीं दे सकते, इसीलिए वह बिग बॉस के घर को अलविदा कह रहे हैं।

 

सिद्धार्थ शुक्ला भी शो में रुकने को नहीं हैं तैयार

sidharth shukla bigg boss home

सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला भी शो में रहने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल वह शो में 15 जनवरी तक के लिए है। इसके बाद सिद्धार्थ का जाना तय माना जा रहा है। सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में रखा गया है। इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है कि सीक्रेट रूम में बिग बॉस उन्हें शो में और ज्यादा वक्त के लिए रहने के लिए मनाने की कोशिशें कर रहे हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।