herzindagi
best hanging plants for window in hindi

ये हैंगिंग बास्केट प्लांट्स बनाएंगे आपकी विंडो को ब्यूटीफुल

हैंगिंग बास्केट प्लांट न सिर्फ आपके घर को ब्यूटीफुल बनाने का काम करते हैं बल्कि हवा से गंदगी को भी साफ करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 16:51 IST

आजकल लोग अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी काफी ध्यान देने लगे हैं क्योंकि कई अध्ययनों में यह बताया गया है कि फूल और पौधे आपकी मनोशक्ति को काफी प्रभावित करते हैं। आपके मूड को बदलने में पौधों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यही वजह है कि हर कोई पौधों को प्राथमिकता देने लगा है।

कुछ लोगों को तो पौधे इतने अच्छे लगते हैं कि वो अपने कमरे में भी प्लांट्स रखते हैं। इन इंडोर प्लांट्स से न सिर्फ आपका घर बहुत सुंदर लगता है, बल्कि ये ह्यूमिडिटी, हवा से गंदगी आदि को भी साफ करने का काम करते हैं। मगर कुछ लोग स्पेस की वजह से पौधे नहीं लगा पाते, अगर आप भी सिर्फ इसलिए पौधे नहीं लगा पा रहे हैं, तो ये हैंगिंग बास्केट प्लांट्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

पोथोस हैंगिंग प्लांट

आप अपने लिविंग रूम की विंडो पर पोथोस प्लांटको हैंगर की मदद से लटका सकते हैं। यकीनन आपके घर को ये और ब्यूटीफुल बनाने का काम करेगा। बता दें कि यह एक कम रोशनी वाला हाउस प्लांट है, जो कम जगह वाली रोशनी में भी आसानी से ग्रो कर सकता है। पोथोस में आपको कई तरह की प्रजातियां मिल जाएंगी, लेकिन आप इसकी बेल को अपने रूम की विंडो या फिर गेट पर आसानी से लटका सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

होया हैंगिंग प्लांट

Hoya indoor plants

होया प्लांट को विंडो पर लगाना बेस्ट रहेगा, जिसकी मार्केट में आपको कई तरह की प्रजातियां मिल जाएंगी। मगर होया प्लांट आपका मन जरूर खुश कर देगा। बता दें कि होया के फूल गेंद के आकार के होते हैं जो गुच्छों में खिलते हैं। आप इसे घर में भी आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसका छोटा प्लांट हैंगर में लगाकर अपनी विंडो में लगाएं। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)

मॉर्निंग हैंगिंग प्लांट

यह विडियो भी देखें

मॉर्निंग हैंगिंग प्लांट बहुत खूबसूरत होता है। इसका पौधा बड़े नीले रंग के फूल और दिल के आकार के पत्तों का होता है। ये पौधा न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करता है बल्कि आपके घर को कूल रखने का भी काम करेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपने घर को इन इंडोर प्लांट्स की मदद से बनाएं खूबसूरत, गर्मियों में भी खूब खिलेंगे

आप इसके पौधों को घर के किसी भी कोनों में सजा सकते हैं या फिर घर की दीवारों पर, खिड़की पर मॉर्निंग ग्लोरी के पौधे की बेल भी लटका सकते हैं। आपको यह पौधा आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।

इन प्लांट्स को आप अपनी विंडो पर लटका सकती हैं। वहीं, आपको किसी और प्लांट के बारे में पता है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।