herzindagi
How to clean air without an air purifier?

Air Pollution ने घर के माहौल को कर दिया खराब? तुरंत करें ये 3 काम, नहीं लगवाना पड़ेगा Air Purifier

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने न केवल बाहर रहना बल्कि घर के अंदर रहना भी मुश्किल कर दिया है। अब ऐसे में लोग हवा को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ बातों का ध्यान रख के इस समस्या से बच सकती हैं। नीचे जानें कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 16:22 IST

How to Clean Air Without an Air Purifier: मेट्रो सिटीज में रहकर नौकरी पाना या करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल यहां के प्रदूषण में सर्वाइब करना है। दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का असर चरम पर है। इसके कारण दिल्ली में ग्रैप-4 लागू करने के साथ ही बच्चों के स्कूल और ऑफिस में वर्क फ्रॉम लागू कर दिया है। हालांकि इस प्रदूषण के कारण बाहर ही नहीं बल्कि घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। अब ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर लगवाते हैं। ये हवा को शुद्ध रखने का काम तो करते हैं, लेकिन इसे लगवा पाना हर किसी के पॉलिसिबल नहीं है। ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। अब यकीनन आप सोच रही होंगी कि ऐसी कौन सी चीज हैं, तो देर किस बात की पढ़ें पूरा लेख। यह हम आपको कुछ बेहद आसान और किफायती तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की अशुद्ध हवा को शुद्ध बना सकती हैं।

रखें वेंटिलेशन का खास ध्यान

How to purify air in home from dust

घर की हवा को शुद्ध करने का सबसे पहला और आसान तरीका वेंटिलेशन है। घर की खिड़कियां और दरवाज़े बंद अधिकतर समय तक बंद रहने के कारण प्रदूषण के कण अंदर ही फंसे रहते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि दिन में कम प्रदूषण वाले समय विपरीत दिशाओं की खिड़कियां कुछ देर के लिए खोल दें। इससे एक तरफ से ताजी हवा अंदर आएगी।

खाना बनाते समय या नहाने के बाद किचन और बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन जरूर चलाएं। यह नमी, धुआं और गंध को तुरंत बाहर खींच लेता है, जिससे फफूंदी और हानिकारक गैसें घर में जमा नहीं हो पाती है।

इसे भी पढ़ें- शमी का पौधा नहीं, ये है घर का फ्री एयर प्यूरीफायर! बस 1 गमला, हवा शुद्ध और रोग रहेंगे दूर

लगाएं एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स लगाएं

how to clean polluted home air without an air purifier

घर में प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर प्लांट लगाएं। ये हवा से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। साथ ही हवा में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स जैसे फ़ॉर्मलाडेहाइड और बेंजीन को भी सोख लेते हैं। इसके लिए आप अपने घर में स्नेक प्लांट, एलोवेरा, मनी प्लांट, पीस लिली, या स्पाइडर प्लांट लगा सकते हैं। इन पौधों को लिविंग रूम, बेडरूम और किचन में रखें। ये न केवल हवा को शुद्ध करते हैं।

सफाई की आदतों में करें बदलाव

easy ways to purify polluted home air without air purifier

धूल और गंदगी को हवा में फैलने से रोकने के लिए, सूखे झाड़ू की जगह गीले कपड़े से पोंछा लगाएं। बाजार में मिलने वाले कई रूम फ्रेशनर अगरबत्तियां, और मोमबत्तियां हानिकारक केमिकल छोड़ते हैं। इनकी जगह ताजे फूल का इस्तेमाल करें। बाहर से आने वाले जूतों को घर के अंदर न लाएं, क्योंकि वे अपने साथ धूल, मिट्टी, और कई प्रदूषक कण लेकर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- हजारों का प्यूरीफायर नहीं, घर में लगाएं केवल 100 रुपये वाले ये 3 पौधे; प्रदूषित हवा से मिलेगा छुटकारा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।