अपने घर को इन इंडोर प्लांट्स की मदद से बनाएं खूबसूरत, गर्मियों में भी खूब खिलेंगे

अगर आप भी परेशान हैं कि आपके प्लांट्स आजकल की तेज धूप नहीं सह सकेंगे, तो ऐसे प्लांट्स घर लाएं जो गर्मी में बेहतर ढंग से खिलते हैं।

Ankita Bangwal
indoor plants for summer

पेड़-पौधों के बीच रहने से मन हमेशा शांत और अच्छा रहता है। ऐसा कई अध्ययनों में भी कहा गया है कि पौधों के आसपास रहने से आपके मूड और स्वास्थ्य में बहुत फर्क पड़ता है। इंडोर प्लांट्स से न सिर्फ आपका घर बेहद सुंदर लगता है, बल्कि यह ह्यूमिडिटी, हवा से गंदगी आदि को भी साफ करने का काम करते हैं। लेकिन जब भी हम इंडोर पौधे लाते हैं, तो उसकी देखभाल करते वक्त ज्यादा चिंता यह रहती है कि धूप से कहीं वो पौधा खराब न हो जाए।

कुछ इंडोर प्लांट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें अच्छी धूप चाहिए होती है। कुछ शेड्स में भी अच्छी तरह उगते और विकसित होते हैं कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें धूप और पानी बहुत समय तक न भी मिले तो वह चल जाते हैं। चूंकि अभी गर्मियों का मौसम है तो यह चिंता ज्यादा होगी कि कहीं पौधे धूप से झुलसे न, लेकिन क्यों न ऐसे इंडोर प्लांट्स अपने घर में लाए जाएं तो गर्मियों में भी बहुत अच्छी तरह से खिलेंगे।

पीस लिली प्लांट

peace lily for summer

जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह समर हाउस प्लांट एक स्ट्रेस रिलिविंग प्लांट है और यह देखने में भी बेहद खूबसूरत होता है। अगर आप बिगिनर हैं, तब तो आपको इस प्लांट को अपने घर में जरूर लाना चाहिए, क्योंकि इसकी देखभाल करना बहुत आसान है। यह एक ऐसा पौधा है जो गर्मियों में बहुत अच्छे से खिलता है और इसे पानी कम भी मिले तो ज्यादा परेशानी नहीं होती। वैसे तो यह इंडोर प्लांट पूरे साल खिलता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसमें सबसे अधिक फूल आते हैं।

इसे भी पढ़ें : अपने घर में रखेंगी ये इंडोर प्लांट्स तो आपका दिमाग रहेगा 'हैप्पी और कूल'

कैलाथिया प्लांट (Calathea)

cathalea indoor plant for summer

यह ऐसा दूसरा पौधा है, जो किसी बिगिनर के लिए भी अच्छा है। इसकी पत्तियां बहुद खूबरत और रंगीन होती है और इन्हें अधिक ट्रिमिंग और आकार देने की भी आवश्यकता नहीं होती है। कैलाथिया मध्यम, इनडायरेक्ट सनलाइट में खूब अच्छी तरह पनपते हैं। बस उन्हें तेज धूप से थोड़ा बचाना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी खूबसूरत पत्तियां फीकी पड़ सकती हैं। कई बार डायरेक्ट सनलाइट से उनकी पत्तियों के जलने और झुलसने की संभावना बढ़ जाती है।

जेरेनियम प्लांट (Geranium)

geranium plant for summer

डायरेक्ट सनलाइट में खिलने वाला पौधा है जेरेनियम और इसके फूल बहुत खूबसूरत गुलाबी, सफेद, नारंगी और बैंगनी रंग में होते हैं। इस आप बाहर अपने गार्डन में लगाएं और जब इसे पर्याप्त प्रकाश मिल जाए, तब इसे घर के अंदर रखा जा सकता है। यह आउटडोर और इनडोर खिलने वाला पौधा होता है। जब अच्छी खासी धूप हो तो यह भी बेहत तरीके से खिलते हैं, इसलिए इन्हें बेस्ट समर हाउस प्लांट कहा जाता है। यह प्लांट आपके मूड को ठीक करने के लिए भी अच्छे हैं।

क्रोटोन प्लांट (Croton)

croton indoor plant for summer

अपने घर के एरिया में रंगे-बिरंगे प्लांट्स देखकर मन को कितनी खुशी होती है न? बस यह पौधे धूप से बच जाएं तो और भी सुंदर लगते हैं। धूप पसंद करने वाला एक और पौधा हम आपके लिए लाए हैं। अगर आप फूलों के खिलने के इंतजार किए बिना अपने कलेक्शन में कुछ रंगीन पौधे जोड़ना चाहते हैं, तो क्रोटोन के साथ जाएं। यह सूरज से प्यार करने वाला हाउस प्लांट कई बेहतरीन रंगों में आता है जिसमें लाल, पीले, हरे, नारंगी, बैंगनी, भूरे और काले रंग के मिश्रण के रंग शामिल है। साथ ही ऐसा खूबसूरत पैटर्न इन पौधों का होता है कि यह आपकी प्लांट सीरीज में अलग से पॉप करेगा।

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 100 रुपये में घर के लिए लाएं ये इंडोर प्लांट्स

ड्रैगन प्लांटdragon plant for summer

अगर आप कोई अलग और खूबसूरत स्टेटमेंट प्लांट की तलाश में है जो आपके लिए लिविंग एरिया को स्पाइस-अप कर देगा, तो आप ड्रैगन प्लांट घर ला सकते हैं। यह पौधा छह से आठ फीट ऊंचे उगता है और घर के अंदर और बाहर दोनों के लिए अच्छा है। अगर आप इसे घर के अंदर रखने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो इसे बाहर बालकनी में रखा जा सकता है, जहां इसे अच्छी और भरपूर धूप मिले। अच्छी लाइट के साथ यह अच्छी तरह बढ़ता है। इसकी देखभाल भी आसान होती है, क्योंकि इसे पानी की जरूरत तभी पड़ती है जब मिट्टी सूखनी शुरू हो जाती है और हर छह महीने में फर्टिलाइजर दिया जा सकता है (इंडोर प्लांट्स के लिए स्मार्ट डिवाइस)।

अब गर्मियों में आप भी इन पौधों से अपने घर को सुंदर बनाएं। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Amazon

Disclaimer