herzindagi
image

Plant Stand Ideas: पौधे रखने के लिए ये 5 प्लांट स्टैंड्स हैं परफेक्ट, जो बढ़ा देंगे आपके घर की सुंदरता

अगर आप भी अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हर जगह पौधे लगाती हैं, तो अब आप पौधे रखने के लिए कुछ लेटेस्ट प्लांट स्टैंड ट्राई कर सकती हैं। यह आपके घर की रौनक को और अधिक बढ़ा देंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 21:47 IST

हर महिला अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करती हैं। खासकर ऐसी महिलाएं, जो अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल और नेचुरल प्लांट्स का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपने घर पर या बालकनी में पौधे लगाती हैं, तो पौधों को लगाने के साथ साथ अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कुछ लेटेस्ट प्लांट स्टैंड डिजाइंस को शामिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन डिजाइंस के बारे में।

इंडोर प्लांट स्टैंड के डिजाइंस

अगर आप बालकनी में लाइन से पौधे जमती हैं, तो अब अपनी बालकनी को और खूबसूरत बनाने के लिए आप उन सभी पौधों को 6 टियर इंडोर प्लांट स्टैंड पर रख कर इन्हें सीक्वेंस के साथ जमा सकती हैं। यह न सिर्फ आपकी बालकनी को सुन्दर बनाएंगे, बल्कि इसे लगाकर अपने घर को भी यूनिक और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। इस तरह के प्लांट स्टैंड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

4 - 2025-12-16T210520.778

ट्राइबल साइंस 7 प्लेट कॉर्नर प्लांट स्टैंड

आप चाहे तो अपने लिविंग रूम की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रूम में इस तरह के खूबसूरत ट्राइबसाइन्स 7 प्लेट कॉर्नर प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल कर पौधों को जमा सकती हैं। ऐसे स्टैंड आपके घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे और एनवीरोमेंट को भी बढ़िया बना देंगे। इस स्टैंड में आप आर्टिफिशियल पौधे भी रख सकती हैं। 

5 - 2025-12-16T210526.037

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बालकनी में लगाएं ये 4 इंडोर प्लांट्स, कम धूप में भी रहेंगे एकदम हरे-भरे

मल्टिपल प्लॉटेड कर्वड शेप प्लांट स्टैंड

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत मल्टिपल प्लॉटेड कर्वड शेप प्लांट स्टैंड को भी चुन सकती हैं। ऐसे प्लांट स्टैंड में आप हर तरह के खूबसूरत पौधे रख सकती हैं साथ ही अपने कमरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं। इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर कमरे में रख सकती हैं। यह आपके घर की रौनक को और अधिक बढ़ा देंगे। 

2 - 2025-12-16T210530.039

राउंड बेस सिंगल प्लांट स्टैंड

अब अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए और अपने बेडरूम में प्लांट रखने के लिए इस तरह के खूबसूरत राउंड बेस सिंगल प्लांट स्टैंड को भी शामिल कर सकती हैं। ऐसे प्लांट स्टैंड आपके बेडरूम के लुक को खास बना देंगे साथ ही रूम की सजावट के लिए एक बेस्ट ऑप्शन भी हो सकते हैं। इस तरह की डिजाइन वाले प्लांट स्टैंड को आप किसी भी रूम या बालकनी में रख सकती हैं।  

1 - 2025-12-16T210532.229

यह भी पढ़ें- Balcony Gardening: सर्दियों में कम पैसे में बालकनी को दें नया लुक, ये 5 पौधे लगाकर बढ़ाएं रौनक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -  pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।