ट्रैवल के शौकीन लोग ही इस बात को समझ सकते हैं कि आखिर गानों के बिना यात्रा करना कितना बोरिंग होता है। कई लोग तो ट्रैवल के दौरान गाना सुनना इस कदर पसंद करते हैं कि स्पेशली गाने डाउनलोड करके लेकर जाते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि रास्ते में नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से गाना रुकने लगता है। ऐसा होने पर सारा मजा खराब हो जाता है। यही कारण है कि लोग अलग-अलग गाने अपनी प्ले लिस्ट डाउनलोड करके जाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बताएंगे, जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगे। अगर आप कहीं ट्रैवल का प्लान बना रही हैं, तो आपको इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर रखना चाहिए।
पटाखा गुड्डी (हाईवे)
हाईवे फिल्म का गाना पटाखा गुड्डी भी आपकी ट्रिप को मजेदार बना देगा। एक वास्तविक रोड-ट्रिप क्या होता है, ये गाना वाकई आपको इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करेगा।
इसे भी पढ़ें- रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'Jamal Kudu', जानें इस ट्रेंडिंग गाने का मतलब
तू है के नहीं
रॉय फिल्म का ये गाना हर किसी को पसंद है। इस गाने में आपको रणबीर कपूर बाइक पर ट्रैवल करते हुए नजर आएंगे। अगर आप खाली सड़कों पर ट्रैवल कर रहे हैं और आप सुकून चाहते हैं, तो ये गाना आपको सुनना चाहिए। आपके ट्रैवल प्ले लिस्ट में ये गाना जरूर होना चाहिए। (आशा भोसले के ये 5 गाने आज भी लोगों को हैं बहुत पसंद)
इलाही
ये जवानी है दीवानी फिल्म का गाना इलाही आपकी यात्रा को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा। क्योंकि ये गाना आपको तरोताजा कर देगा। चाहे आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हो या अपनी खुद की गाड़ी से, हर तरह की ट्रिप के लिए ये गाना आपको तरोताजा रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-एनिमल फिल्म के कुछ सीन्स को फैंस क्यों कह रहे हैं स्त्री विरोधी, जानें
यूं ही चला चल
स्वदेश फिल्म का यह गाना वाकई आपको नाचने को मजबूर कर देगा। यह बात तो मानने वाली है कि अगर आप मजेदार गाने सुनते हुए, सुंदर नजारों का आनंद लेते हैं, तो मजा और भी दोगुना हो जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि आप अकेले भी रहते हैं, तो बोर नहीं होते। अकेले ट्रैवलर्स के लिए तो ऐसे गाने और भी लाभदायक होते हैं। (आज भी याद किए जाते हैं हिंदी सिनेमा के ये पुराने गीत)
ओ गुजरिया
कंगना की फिल्म ओ गुजरिया भी मजेदार, मस्ती भरी ट्रिप के लिए अच्छा है। अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गाने आप तड़क-भड़क वाले ही चुने। अगर आप स्लो मोशन और लो म्यूजिक वाले गानों का चुनाव करते हैं, तो यात्रा बोरिंग लगने लगती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों