herzindagi
image

क्र‍िसमस या नए साल पर जा रही हैं गोवा? जरूर करें ये 5 Water Sports; वरना बाद में होगा पछतावा

गोवा एक खूबसूरत राज्‍य है। यहां पर घूमने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में अगर आप नए साल (New Year 2026) या क्र‍िसमस (Christmas 2026) पर गोवा जा रही हैं, तो आपको कुछ वॉटर स्‍पोर्ट्स जरूर ट्राई करने चाह‍िए। इससे आपकी ट्र‍िप का मजा दोगुना हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 15:02 IST

हमारे यहां भारत में घूमने के ल‍िए कई जगहें मौजूद हैं। बात जब नए साल (New Year 2026) या क्र‍िसमस (Christmas 2026) की हो, तो घूमने का मजा दोगुना हाे जाता है। इन दोनों मौकों पर ज्‍यादातर लोग गोवा घूमने की प्‍लान‍िंग करते हैं। गोवा अपनी नाइटलाइफ और शानदार बीच पार्टी (Beach Party In Goa) के ल‍िए पूरी दुन‍िया में फेमस है। साथ ही क्र‍िसमस और नए साल पर यहां खास रौनक देखने को म‍िलती है।

आपको बता दें क‍ि गोवा स‍िर्फ नाइटलाइफ और बीच पार्टी के ल‍िए ही नहीं, बल्‍क‍ि अपने Water Sports के ल‍िए भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप गोवा जा रही हैं, तो कुछ शानदार वॉटर स्‍पोर्ट्स को क‍िए बि‍ना आपकी ट्र‍िप अधूरी रह सकती है। हम आपको बता रहे हैं क‍ि आप यहां पर कौन-कौन से एडवेंचर स्‍पोर्ट्स में ह‍िस्‍सा ले सकती हैं। आइए जानते हैं-

jet skiing

जेट स्कीइंग (Jet Skiing)

गोवा में वाटर स्पोर्ट्स राइड जेट स्कीइंग का जबरदस्‍त क्रेज देखने को मि‍लता है। अगर आप पानी से नहीं डरती हैं, तो ये वॉटर स्‍पोर्ट्स जरूर ट्राई कर‍िएगा। तेज स्‍पीड में समुद्र की लहरों के बीच जेट स्की पर दौड़ने का मजा ही कुछ और हाेता है। गोवा के बागा, वागाटोर और कैलंगुट बीच जेट स्‍कीइंग के ल‍िए बेस्‍ट रहेंगे। ये राइड आपको थोड़ी महंगी जरूर लग सकती है, लेक‍िन यकीन मान‍िए आपको मजा खूब आने वाला है।

यह भी पढ़ें- Bungee Jumping करते समय कहीं हो न जाए हादसा? अगर आप भी प्‍लान कर रही हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

पैरासेलिंग (Parasailing)

स्‍कूबा डाइवि‍ंग और जेट स्‍कीइंग के अलावा आप पैरासेल‍िंग भी जरूर ट्राई करें। इस वाटर राइड में आपको एक नाव की मदद से आसमान में उड़ाया जाता है। इसे देखने में भले ही आपको डर लगे, लेक‍िन ये सबसे मजेदार एक्‍ट‍िव‍िटी है। इसमें आपकी सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाता है।

स्पीड बोटिंग (Speed Boating)

अगर आपको बोट‍िंग का शाैक है, तो गोवा में स्‍पीड बोट‍िंग जरूर ट्राई करें। खास बात तो ये है क‍ि इसे आप अकेले नहीं, बल्‍क‍ि कई लोगों के साथ म‍िलकर भी एंजॉय कर सकती हैं। गोवा आकर अगर आपने स्‍पीड बोटि‍ंग नहीं की, तो आपकी ट्र‍िप अधूरी मानी जाएगी।

र‍िंगो राइड (Ring Ride)

गोवा की सबसे फेमस राइड्स में से रिंगो राइड एक है। ये एक मजेदार वॉटर स्पोर्ट्स है। इसमें आप एक गोल, हवा भरे ट्यूब (जिसे रिंगो कहते हैं) पर बैठती हैं या लेटती हैं। इस ट्यूब को एक तेज स्पीड वाली नाव से रस्सी के जरिए खींचकर पानी में दौड़ाया जाता है। ये राइड बहुत ही एडवेंचरस है, क्योंकि ट्यूब तेजी से उछलता और मुड़ता है।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में मिलेगा एडवेंचर का फुल डोज, जानें रिवर राफ्टिंग के अलावा और क्या कर सकते हैं?

suba diving

स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving)

जब भी स्‍कूबा डाइव‍िंग (Scuba Diving) की बात होती है तो लोगों के द‍िमाग में सबसे पहला ख्‍याल अंडमान का ही आता है। हालांक‍ि, आप इसे गाेवा में भी कर सकती हैं। पानी के अंदर की खूबसूरत दुनिया, कलरफुल मछलियां और मूंगों को देखने का मजा म‍िलेगा।

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • सेफ्टी जैकेट जरूर पहनें
  • फ‍िज‍िकल हेल्‍थ का ध्‍यान रखें
  • खुद को हाइड्रेट रखें
  • रूल्‍स को फॉलो करें

तो अगर आपको एडवेंचर का शौक है, तो ये वाॅटर स्‍पोर्ट्स आपको जरूर ट्राई करने चाह‍िए। इससे आपकी ट्र‍िप का मजा दोगुना हो जाएगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।