herzindagi
follow these tips and hacks to stay safe from accidents late night highway driving in winter

कोहरा और प्रदूषण कहीं जान न ले लें! हादसे से बचना है तो रात में गाड़ी चलाते समय इन टिप्‍स को करें फॉलो

कोहरे से कैसे बचा जाए या सड़क पर अगर देर रात में कोहरा ज्यादा है और रास्ता नजर नहीं आ रहा है, तो क्या करें? अगर समझ नहीं आ रहा है, तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 15:36 IST

कोहरा और प्रदूषण इस समय कई शहरों में दोनों ही जान के जोखिम बनते हुए नजर आ रहे हैं। सर्दियों में कहीं 5 तो कहीं 12, एक साथ कई गाड़ियों के टकराने की खबर हर साल देखने को मिलती है। अभी कोहरा शुरू ही हुआ है कि हादसों की खबरें आने लगी हैं। ऐसे में जरूरी काम के चलते रात में हाईवे पर गाड़ी चलाने वाले लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि इन हादसों से कैसे बचा जाए। अगर आपको भी किसी जरूरी काम के चलते आधी रात को हाईवे पर गाड़ी चलाना पड़ रहा है, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाड़ी चलाने के कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे। ये उपाय आपको कोहरे में हादसे से बचाने में मदद करेंगे।

स्पीड का ध्यान रखें

कोशिश करें कि सर्दियों में आधी रात को गाड़ी लेकर बाहर न निकलें, लेकिन आपको किसी मजबूरी के चलते जाना पड़ रहा है, तो आप स्पीड का ध्यान रखें। कोहरे में विजिबिलिटी कम होती है, इसलिए तेज रफ्तार सबसे बड़ा खतरा होता है। आप सड़क पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं, इससे आपको अपने सामने आने वाली गाड़ी दिखाई देती रहती है। इसके साथ ही, अचानक ब्रेक न मारें।

लाइट हमेशा ऑन रखें

कार की लाइट किसी भी कारण से बंद न करें। अगर आप गाड़ी रोक रहे हैं, तो कहीं भी गाड़ी न रोकें। अगर किसी मजबूरी के चलते हाईवे पर गाड़ी रोकनी पड़ रही है, तो लाइट बंद न करें।

इसे भी पढ़ें- Grap 4 में केवल गाड़ियां या स्कूल नहीं, इन चीजों पर भी लागू हो जाते हैं नियम, जानें इसका अर्थ और उल्लंघन पर जुर्माना

follow these tips and hacks to stay safe from accidents late night highway driving in winterे

आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाए रखें

किसी भी गाड़ी के बिलकुल करीब न चलाएं। कम से कम दोगुनी सेफ डिस्टेंस रखें। इससे अगर फॉग में सामने वाला व्यक्ति अचानक से गाड़ी रोकता है, तो आपकी गाड़ी उससे जाकर भिड़ेगी नहीं। ब्रेक लाइट देखकर ही प्रतिक्रिया दें।

लेन डिसिप्लिन फॉलो करें

अगर आधी रात में गाड़ी चला रही हैं, तो लेन डिसिप्लिन फॉलो करें। लेन बदलने की कोशिश न करें। एक ही रो में लगातार चलते रहें। सड़क की सफेद लाइन या रिफ्लेक्टर को गाइड मानें और उसे फॉलो करते हुए चलें।

follow these tips and hacks to stay safe from accidents late night highway driving in winterे्

हॉर्न और इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करें

जरूरत पड़ने पर हल्का हॉर्न दें और लेन बदलते समय पहले इंडिकेटर ऑन करें। अचानक से लेन बदलने की कोशिश बिल्कुल न करें। ऐसे में पीछे से आ रही गाड़ी से टक्कर हो सकती है।

शीशे और वाइपर साफ रखें

आगे-पीछे के शीशे हमेशा साफ रखें, रात में कोहरे के चलते कुछ भी नजर नहीं आता। ऐसे में शीश साफ नहीं होगा और पीछे से लाइट पड़ेगी, तो आपको कुछ भी नजर नहीं आएगा।

follow these tips and hacks to stay safe from accidents late night highway driving in winterSX

किसी बड़े वाहन का फॉलो करें

अगर आपको सड़क देखने में दिक्कत हो रही है, तो आप किसी ऐसे वाहन को फॉलो कर लें, जो आपके आगे सीमित गति में चल रहा हो। इससे आपको उसके वाहन से मदद मिल जाएगी और सफर धीरे-धीरे कोहरे में निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से हैं परेशान? भारत के ये 10 शहर दिलाएंगे राहत की सांस, ऋषिकेश और वाराणसी भी लिस्ट में शामिल

मोबाइल और म्यूजिक न चलाएं

कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको बिलकुल भी फोन और म्यूजिक नहीं सुनना चाहिए। इसके साथ ही, साथी यात्री से बातचीत करके ध्यान न भटकाएं। सड़क पर पूरा फोकस बनाएं रखें।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।