Asha Bhosle Iconic Songs: आशा भोसले के ये 5 गाने आज भी लोगों को हैं बहुत पसंद, देखें लिस्ट

Asha Bhosle Best Songs: साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म 'परिणीता' के 'नन्हे मुन्ने बच्चे' गाने से आशा भोसले ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट आपको बताएंगे। 

asha bhosle best songs

Asha Bhosle Famous Songs:आशा भोसले ने कई गानों में अपनी आवाज दी है। आशा भोसले की आवाज बॉलीवुड की उन आवाजों में से एक है जो हमेशा सदाबहार रही हैं। साल 1953 में आई 'परिणीता' फिल्म के 'नन्हे मुन्ने बच्चे' गाने से आशा भोसले ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने बहुत फेमस गाने गाए। चलिए आपको हम आशा भोसले के सदाबहार गाने बताते हैं।

1) ओ मेरे सोना रे सोना रे

asha bhosle songs list

'ओ मेरे सोना रे सोना रे' गाना फिल्म तीसरी मंजिल का गाना है। इस गाने का म्यूजिक आर.डी.बर्मन ने दिया है। तीसरी मंजिल साल 1966 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म विजय आनन्द द्वारा निर्देशित की गई थी। इसमें शम्मी कपूर, आशा पारेख, प्रेमनाथ तथा प्रेम चोपड़ा सरीखे अभिनेता मुख्य भूमिका में है। 'ओ मेरे सोना रे सोना रे' गाना इस फिल्म का बहुत अधिक फेमस हुआ था।

इस गाने की लिरिक्स इस प्रकार से हैं-

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे

दे दूंगी जान जुदा मत होना रे

मैंने तुझे ज़रा देर में जाना

हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे

मैंने तुझे ज़रा देर में जाना

हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना

2)जरा सा झूम लूं मैं

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यह गाना आज भी कई लोगों को याद है। यह गाना जतिन ललित ने कंपोज किया था और इस गाने में शाहरुख खान के साथ काजोल नजर आई थी। मशहूर सिंगर आशा भोसले की आवाज में यह गाना सुपरहिट गानों में से एक माना जाता है। इस गाने की लिरिक्स इस प्रकार से हैं-

जरा सा झूम लूं मैं

अरे ना रे ना रे ना

जरा सा घूम लूं मैं

अरे ना रे ना रे ना

आ तुझे चूम लूं मैं

अरे ना रे ना बाबा ना

मैं चली.. बनके हवा रब्बा मेरे.. मैनूं बचा

इसे भी पढ़ें : आज भी याद किए जाते हैं हिंदी सिनेमा के ये पुराने गीत, आप भी जानिए

3)रंगीला रे

1995 में रिलीज हुई रंगीला फिल्म के लिए आशा भोसले ने 'रंगीला रे' गाना गाया था। उर्मिला मातोंडकर ने इस गाने में डांस भी किया है। यह गाना कई लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है तो इसे आपको जरूर सुनना चाहिए। इस गाने को गोपालदास सक्सेना( नीरज) ने लिखा है और संगीत सचिन देव बर्मन ने दिया है। इस गाने की लिरिक्स इस प्रकार से हैं-

रंगीला रे, तेरे रंग में यूं रंगा है मेरा मन छलिया रे,

ना बुझे हैं किसी जल से ये जलन रंगीला रे,

तेरे रंग में यूं रंगा है मेरा मन छलिया रे,

ना बुझे हैं किसी जल से ये जलन ओ रंगीला रे

4)दुनिया में लोगों को

इस गाना में राजेश खन्ना और मुमताज थे। यह आइटम नंबर सॉन्ग है जो बहुत फेमस हुआ था। फिल्म अपना देश जब 1972 में रिलीज हुई थी तो लोगों को आशा भोसले के द्वारा गाया हुआ यह गाना बहुत पसंद आया था। इस गाने की लिरिक्स इस प्रकार से हैं-

दुनिया में, लोगों को

धोखा कभी हो जाता है

आंखों ही, आंखों में

यारों का दिल खो जाता है

इसे भी पढ़ेंः जब डिंपल कपाड़िया की मेहंदी बन गई थी परेशानी का सबब

5)चुरा लिया है तुमने जो दिल को

आर डी बर्मन का संगीत और आशा भोसले की आवाज से सजा यह गाना टॉप रोमांटिक गानों में से एक है। यह फिल्म यादों की बारात का गाना है। यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस गाने की लिरिक्स इस प्रकार से हैं-

चुरा लिया है तुमने जो दिल को

नज़र नहीं चुराना सनम

बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी

कहीं बदल न जाना सनम

आप आसा भोसले के ये सभी गाने सुन सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP