herzindagi
image

'धुरंधर' के 'शरारत' गाने के लिए तमन्ना भाटिया थीं पहली पसंद, डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म से क्यों काट दिया एक्ट्रेस का पत्ता

'धुरंधर'  फिल्म के गाने भी जबरदस्त पॉपुलर हो रहे हैं। फिल्म का एक सॉन्ग 'शरारत' इन दिनों जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने परफॉर्म किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि पहले यह गाना तमन्ना भाटिया को ऑफर होने वाला था पर एक खास वजह से डायरेक्टर आदित्य धर ने ऐसा नहीं किया।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 16:56 IST

फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी, किरदारों की एक्टिंग और म्यूजिक सभी इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कमाई कर रही है और तीसरे वीकेंड पर भी इसका चार्म कम नहीं हुआ है। फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अक्षय का एंट्री सॉन्ग FA9LA हो, 1960 की कव्वाली का रिक्रिएशन 'इश्क जलाकर- कारवां' हो, सारा-अर्जुन का रोमांटिक सॉन्ग 'गहरा हुआ' हो या आइटम नंबर 'शरारत', फिल्म के लगभग सभी गाने जबरदस्त पॉपुलर हो रहे हैं। बात अगर 'शरारत' सॉन्ग की करें तो हाल ही में इस गाने पर निक जोनस थिरकते नजर आए और उसके बाद तो ये गाना इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा। इस गाने में टीवी एक्ट्रेस आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा अपनी अदाएं दिखाती नजर आई हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए पहली पसंद तमन्ना भाटिया थीं पर डायरेक्टर आदित्य धर ने एक खास वजह से उन्हें इस गाने का हिस्सा नहीं बनाया। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या थी वो वजह?

'धुरंधर' के सॉन्ग 'शरारत' के लिए तमन्ना भाटिया थीं पहली पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by B62 Studios Private Limited (@b62studios)

'धुरंधर' के आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया पहली पसंद थीं। कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर को तमन्ना भाटिया का नाम सुझा था, लेकिन आदित्य ने मना कर दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा, "आदित्य इस बात को लेकर एकदम साफ थे कि वो ऐसा कोई गाना नहीं फिल्म में डालना चाहते, जो असल में फिल्म की कहानी से अलग हो और जिसे लोग आइटम सॉन्ग कहें...उन्हें लग रहा था कि तमन्ना अगर गाने में होंगी तो सारा ध्यान उन पर आएगा। गाने में अगर सिर्फ एक लड़की होती तो लोगों का ध्यान कहानी से पूरी तरह हट जाता और इसलिए गाने में दो लड़कियां हैं। ये गाना फिल्म में हमजा(रणवीर सिंह) और यालिना जमाली (सारा अर्जुन) की शादी के जश्न का है और इस गाने का मकसद ऑडियंस का ध्यान कहानी से हटाना नहीं, बल्कि शादी के जश्न की वाइब को और खास बनाना था।"

यह भी पढ़ें- Dhurandhar OTT Release Date: रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ओटीटी पर कब होगी रिलीज? बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई के बीच करोड़ों में बिके राइट्स

'धुरंधर' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह की मल्टीस्टाटर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है और सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में जुड़ी रील्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में अक्षय खन्ना को 7 बार थप्पड़ मारने पर सौम्या टंडन ने किया रिएक्ट, बताया शूटिंग का दिलचस्प किस्सा; बोलीं 'मैंने हिम्मत करके...'


Dhurandhar इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और कई शोज हाउसफुल रहे हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।