herzindagi
how to use whatsapp create a custom list option know step by step full guide

WhatsApp के Create A Custom List थीम से क्या होगा? जानें कैसे आपकी चैट को मजेदार बना सकता है यह ऑप्शन

नए फीचर्स का मकसद यह होता है कि यूजर को चैटिंग के दौरान नए-नए ऑप्शन और मजेदार बनाने के लिए यूनिक थीम एड किया जाए। क्रीएट ए कस्टम लिस्ट भी कुछ ऐसा ही है।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 17:04 IST

WhatsApp आपकी चैट को और भी आसान बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। अभी तक आपने व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट, पर्सनल चैट और हाइड चैट जैसे कई ऑप्शन देखें होंगे, लेकिन अब आपको कस्टम लीस्ट चैट का ऑप्शन मिल रहा है। इस थीम को यूज करने के लिए आपको पहले सेटिंग में जाकर ऑप्शन का चयन करना होगा, इसलिए कई लोग इसके बारे में अभी नहीं जानते। अगर आप भी इस फीचर से अनजान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

क्रिएट अ कस्टम लिस्ट फीचर क्या है? (What is Create A Custom List Feature In Whatsapp)

  • इस फीचर में यूजर्स को अपने पंसदीदा चैट को एक कैटेगरी के हिसाब से सेट करने का ऑप्शन मिलता है। आप अपने कॉन्टैक्ट्स या उन चैट्स को एक अलग-अलग कैटेगरी में अपने हिसाब से लिस्ट में बनाकर डाल सकते हैं। इससे आप उन सभी को एक साथ मैसेज भी भेज सकते हैं।
  • इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है। आप बिना ग्रुप बनाए, एक मैसेज एक साथ उन सभी को भेज सकते हैं। इससे आपके द्वारा लिस्ट में शामिल लोगों को पता भी नहीं चलेगा, यह मैसेज आपने और कितने लोगों को भेजा है। यह बात केवल आप ही जानते होंगे।
  • अगर आप ग्रुप में कोई मैसेज करते हैं, तो ग्रुप में शामिल हर साथी का नंबर अन्य व्यक्ति को भी नजर आता है। अगर आप ग्रुप में कोई मैसेज डालते हैं, तो सभी मेंबर्स को यह बात पता होती है कि ग्रुप के सभी लोग यह पढ़ सकते हैं, लेकिन क्रिएट कस्टम लिस्ट फीचर में किसी को पता भी नहीं चलेगा। आप 10 लोगों को ग्रुप क्रिएट करेंगे, तो भी यह जानकारी सामने वाले व्यक्ति तक नहीं जाएगी।

how to use whatsapp create a custom list option know step by step full guide

इसे भी पढे़ं- लैपटॉप पर Whatsapp चैट करते समय कोई आपका मैसेज न पढ़ ले, इन टिप्स को फॉलो करके टेक्स्ट हाइड कर सकती हैं आप

इस फीचर का फायदा?

  • इससे ग्रुप में आपके अन्य साथी की प्राईवसी बनी रहती है। जिन लोगों का भी ग्रुप बनाकर मैसेज भेजते हैं, वे एक-दूसरे के रिप्लाई या नंबर नहीं देख सकते।
  • हर व्यक्ति को मैसेज आएगा और जाएगी, उसी तरह जैसे आप उसे पर्सनली भेज रहे हों। सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलेगा का आपने उसे ग्रुप में एड करके मैसेज किया है।
  • अब आपको हर टीम के लिए अलग और नया ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं। आप लिस्ट बनाकर लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दें।
  • वॉट्सएप की जरूरी सेटिंग्स आपको पता होगी, तो यूज करने में परेशानी नहीं होगी। 

how to use whatsapp create a custom list option know step by step full guidesd

कस्टम लिस्ट फीचर का कैसे यूज करें?

  • इसके लिए सबसे पहले फोन में WhatsApp खोलें।
  • यहां आप सेटिंग पर जाएं।
  • आपको दांई और लिस्ट का ऑप्शन नजर आएगा।
  • लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं।
  • यहां आप ग्रुप का नाम लिखें और जिन लोगों को एड करना चाहते हैं उन्हें एड करें।
  • इस तरह लिस्ट तैयार हो गई है।
  • अब आप उस लिस्ट पर क्लिक करके एक साथ सभी को मैसेज भेज सकते हैं।
  • अब WhatsApp पर कॉल शेड्यूल करना भी आ गया है।

इसे भी पढ़ें- Instagram पर अपने रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए भी कर सकती हैं हाइड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik, whatsapp

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
WhatsApp पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?
ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें- OTP आएगा- वेरीफाई करें- नाम सेट करें। बस अकाउंट बन गया।
WhatsApp पर Chat Backup कैसे लेते हैं?
यहां आप Google Drive में बैकअप सेव कर सकते हैं।इसक लिए आप Settings- Chats - Chat Backup -Back Up इस टिप्स को फॉलो करें।
WhatsApp में Delete for Everyone क्या होता है?
अगर आपने किसी को मैसेज गलत भेज दिया है, तो Delete for Everyone दबाकर उसे दोनों तरफ से डिलीट किया जा सकता है।
WhatsApp Status कितने समय तक रहता है?
WhatsApp Status 24 घंटे तक दिखता है, उसके बाद अपने-आप हट जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।