रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'Jamal Kudu', जानें इस ट्रेंडिंग गाने का मतलब

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म के सभी गाने रिलीज हो गए थे, लेकिन बॉबी देओल की एंट्री वाला गाना मेकर्स ने पहले रिलीज नहीं किया था।

 
animal movie jamal kudu song meaning

फिल्म तो फिल्म एनिमल मूवी के गाने, एक्टिंग, स्टारकास्ट और डायलॉग सभी चीजों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने सारे गाने फिल्म के रिलीज होने के पहले ही आउट कर दिया था, लेकिन बॉबी देओल यानी abrar's ENTRY Jamal Kudu कल रिलीज किया है। यह गाना रिलीज होते ही इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है कि पूछो मत। सोशल मीडिया में अभी तक इस गाने में कई सारे रील्स, वीडियो और पोस्ट क्रिएट हो गए हैं। यह गाना एनिमल मूवी में बॉबी देओल की एंट्री के दौरान बजता है, जिसे फैंस अब खूब पसंद कर रहे हैं। सुनने में यह गाना काफी अच्छा लगता है, लेकिन इस गाने का क्या मतलब है यह किसी को पता नहीं। चलिए बिना देर किए जान लें क्या है abrar's ENTRY Jamal Kudu का मतलब और इससे जुड़ी और भी जानकारी।

Jamal Kudu गाने के बारे में

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

हालही में रिलीज किए Jamal Kudu गाने पर सोशल मीडिया में जमकर रील्स बनाए जा रहे हैं। दर्शक फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री की तारीफ तो कर ही रहे थे साथ ही, अब लोग बॉबी देओल की एंट्री सॉन्ग के पीछे पागल हो गए हैं। बुधवार 6 दिसंबर को रिलीज हुए इस लेटेस्ट सॉन्ग को कोरस में गया गया है। एनिमल में इस गाने को शबीना, अभिक्य, ऐश्वर्या और मेघना नायडू ने अपनी आवाज से बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग Jamal Kudu को गाया है।

क्या है abrar's ENTRY Jamal Kudu का मतलब?

इंटरनेट में मिली जानकारी के मुताबिक यह एक ईरानी भाषा का गाना है, जिसे ईरान के खतरेह ग्रुप ने बनाया था। इस गाने को एनिमल (कौन है तृप्ति डिमरी) के मेकर्स ने दोबारा क्रिएट कर फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री सॉन्ग बनाया है। Jamal Kudu एक पारंपरिक ईरानी गाना है, जिसका नाम जमाल जमालू है।

    • इस गाने की अनुवाद करें तो इसका अर्थ होगा ओह मेरी प्यारी, मेरे दिल से मत खेलो, तुम जा रहे हो और मैं पागल हो रहा हूं। गाने की पहली दो लाइन में प्रेमिका अपने प्रेमी को उसे छोड़ कर जाने के लिए कहती है।
    • Vay Siyah Zangi Delamo Nakon Khun Vay To Rafti Safar Shodam Cho Majnun: इसका मतलब है काली आंखों वाले में दिल मत तोड़, तूने मुझे छोड़ा और मैं मजनू की तरह राहगीर बंजारा बन गया।
    • Hala Jamal Jamalo Jamalo Jamalo Kudu Jamal Jamalo Jamalo Jamalo Kudu: इस लाइन का मतलब है खूबसूरती को चमकने दो... बस चमकने दो यहां जमालो का अर्थ है चमक या चमकना।

इसे भी पढ़ें : Animal: रणबीर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल इन 6 बदलावों के साथ हुई रिलीज, सेंसर बोर्ड ने जारी की लिस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP