चावल तो हर घर में ही पकाए जाते हैं। चावल पकाते वक्त आमतौर पर हर घर में उसे पहले साफ पानी से 2 से 3 बार धोया जाता है। इसके बाद इस पानी को फेक दिया जाता है। इसी तरह चावल को पकाने के बाद उसे निकला माढ़ भी महिलाएं बिना सोचे-समझे फेक देती हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि चावल का पानी न केवल त्वचा और बालों को पोषित करता है बल्कि यह पेड़-पौधों को भी हरा-भरा रखता है।
आप चावल के पानी से पेड़-पौधों के लिए इनसेक्टिसाइट और खाद बनाई जा सकती है। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-
इसे जरूर पढ़ें: फूलों को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इस तरह करें उसकी केयर
इनसेक्टिसाइट या चावल के पानी के खान बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल से माढ़ निकालना होगा। इसकी तीन आसान विधि हैं।
चावल का पानी पेड़ों के लिए इसलिए फायदेमंद होतो है क्योंकि यह पेड़-पौधों की जड़ों में बहुत ही महत्वपूर्ण बैक्टीरिया Lacto Bacilli को पहुंचाता है। चावल के पानी में 7 प्रोटीन 30 फाइबर और 15 अमीनो एसिड होते हैं। इसमें 25 % कैल्शियम, 45 % फासफोरस, 45% आयरन,आयरन, 11% प्रतिशत जिंक, 41% पोटेशियम भी होता है। इसमें कई तरह के विटामिंस भी होते हैं। यह सभी तत्व पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के साथ-साथ उनमें कीड़े नहीं लगने देते। आप चावल के पानी को किसी भी पेड़-पौधे में डाल सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:गार्डन को स्मार्टली डेकोर करने के लिए इस तरह लें वेस्ट मैटीरियल की मदद
चावल का पानी आपको कुछ दिन तक इक्ट्ठा करना होगा। इस पानी को प्लास्टिक की बाल्टि में कलेक्ट करें और ऐसी जगह पर रखें, जहां धूप नहीं आती हो। जिस बाल्टि में आपने चावल का पानी इनसेक्टिसाइट या पेड़ों के लिए खाद बनाने के लिए रखा है, उसे इस तरह से ढाकें कि उसमें हवा लग सके। इस पानी को आप 10 से 15 दिन तक ऐसे ही रखे रहने दें। पानी में से जब खमरी उठने लगेगा तो आप इसे पेड़ों में डाल सकती हैं।
अगर आपके घर में भी गार्डन है तो बाजार से पेड़-पौधों के लिए महंगे इनसेक्टिसाइट और खाद खरीदने के स्थान पर चावल का खमीर उठा हुआ पानी डालना शुरू करें। इससे आपके पेड़-पौधे कभी भी मुर्झाएंगे नहीं।
यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। गार्डनिंग से जुड़ और भी रोचक टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।