
सर्दियों के मौसम कुछ चीजों के लिए अच्छा होता है जबकि कई चीजें इस मौसम में खराब भी होने लगती हैं। जिसमें से एक पेड़-पौधे भी हैं। सर्द हवाओं और ओस आदि पड़ने की वजह से अक्सर इस सीजन में प्लांट्स मुरझाने या सूखने लगते हैं। जिसके चलते हमें ठंड के दिनों में इनकी ज्यादा देखरेख करने की जरूरत होती है। ताकि इनको हरा-भरा बनाया जा सके। फिर चाहे वो इनडोर प्लांट्स हो या फिर आउटडोर हर प्लांट्स को सर्दियों में खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर आपके भी गार्डन या बालकनी में रखे गमलों में लगे पौधे सूख रहे या मुरझा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जरूर टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप पूरी सर्दी प्लांट्स को हरा-भरा रख सकती हैं।
सर्दियों में पेड़-पौधों को धूप की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए कि प्लांट्स ऐसी जगह पर होने चाहिए। जहां पर उन्हें दिन में 4-5 घंटे की धूप लगे। इससे पौधों को उचित पोषण मिलेगा और वो बिल्कुल भी मुरझाएंगे नहीं और न ही सूखेंगे। सूरज की किरणों से ही प्लांट्स अपने भोजन का निर्माण करते हैं।

यदि आप ठंड के दिनों में अपने पौधों को हरा-भरा देखना चाहती हैं, तो उसके लिए मल्चिंग बहुत जरूरी है। मल्चिंग प्लांट्स को सुरक्षा प्रदान करती है। इस प्रक्रिया में मिट्टी के ऊपरी सतह पर किसी जैविक सामग्री—जैसे सूखी पत्तियां, लकड़ी के बुरादे, भूसा, नारियल के छिलके, घास आदि को डलकर कवर किया जाता है। ताकि प्लांट्स में ज्यादा नमी न रहे और उनकी जड़ें गल नहु जाएं। मल्चिंग सर्द रातों में पड़ने वाली ओस से भी सुरक्षा करती है।
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: सर्दियों में महकने के साथ खूबसूरत भी दिखेगा गार्डन, अभी लगा लें ये 3 फूल वाले पौधे

हमेशा सर्दी के दिनों में आपके पौधे अगर खुले में रखें हैं या फिर गार्डन है तो आपको उसके ऊपर किसी चीज से कवर जरूर करना चाहिए। इससे ठंडी हवा और ओस फूल और पत्तियों को मुरझाने और सूखने नहीं देंगे। और आपके प्लांट एकदम ग्रीन नजर आएंगे।
ठंड के दिनों में हमेशा पौधों में ऑर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करना चाहिए। नाइट्रोजन युक्त खाद देने से पौधों की ग्रोथ धीमी होने के साथ वो जल्दी सूखने लग जाते हैं।

अगर आपको ठंड के दिनों में अपने प्लांट्स को हरा-भरा देखना है तो उनमें हर रोज पानी नहीं डालना चाहिए। दरअसल, हर पौधे में पानी देने का अलग तरीका होता है। ऐसे में आप सर्दियों में एक या दो दिन छोड़कर ही पानी डालें। इसके अलावा पौधे की मिट्टी सूखी नजर आने पर भी पानी देना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।