इन दिनों मौसम में गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में हर व्यक्ति खुद को ठंडा रखने के लिए यकीनन तरह-तरह के उपाय करता है। आप भी खुद को और अपने परिवार को गर्मी से मात देने के लिए कई उपाय किए होंगे। इन्हीं उपायों में से एक है घर में पौधे लगाना। पौधों के कारण ना सिर्फ घर में हरियाली आती है, बल्कि यह आपके घर के भीतर तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आपने अपने घर में मौजूद पौधों की तरफ ध्यान दिया है। शायद नहीं। लेकिन उन पर ध्यान दिया जाना भी उतना ही जरूरी है। दरअसल, पौधों के लिए बहुत अधिक गर्मी और बहुत अधिक ठंड दोनों ही नुकसानदायक होती हैं। इसलिए अब जब पारा बढ़ने लगा है तो यह आवश्यक है कि आप उसकी सही तरह से देख-रेख करने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाएं।
गर्मी के मौसम में पौधों की देख-रेख करने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ छोटी-छोटी बातें हैं, जो जिनका अगर ध्यान रखा जाए तो गर्मी के मौसम में भी आपके पौधों लहराएंगे। तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में-
इसे भी पढ़ें: Fitness Tips: बीमारियों से रहना है दूर, तो ये 5 पौधे घर में जरूर लगाएं
सीजनल हो पौधे
अगर आप गर्मी में पौधों का ख्याल रखना चाहती हैं तो आपको मौसम का ख्याल रखते हुए ही पौधों को उगाना चाहिए। दरअसल, कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जो गर्मी के मौसम में ही अच्छी तरह बढ़ते हैं और वह कम केयर मांगते हैं। साथ ही उनके मुरझाकर खराब होने की संभावना भी काफी कम होती है। इसीलिए, अपने घर व गार्डन में ऐसे ही पौधों को प्राथमिकता दें। गर्मी के मौसम को देखते हुए आप हरी मिर्च, बैंगन, तरबूज व खीरा आदि लगा सकती हैं। इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर इनडोर प्लांट्स की करें केयर
पर्याप्त हो पानी
गर्मी के मौसम में पौधों की पानी संबंधी आवश्यकताएं बढ़ जाती है। इसलिए आप टेरिस पर रखे पौधों को दिन में कम से कम दो बार पानी अवश्य दें। इसके अलावा पौधों को पानी देने के लिए आप सुबह या शाम का समय चुनें। तेज धूप के दौरान पौधों को पानी देने से बचें। वास्तु के हिसाब से घर में लगाएंगी ये पौधे तो होगा धन लाभ और आएगी खुशियां
Recommended Video
सुनिश्चित करें रोशनी
यकीनन पौधों को बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। लेकिन गर्मी के मौसम में सूरज बहुत तेज होता है, इससे आपके पौधे मुरझा सकते हैं। इसलिए हमेशा पौधों के उपर शेड लगवाएं, ताकि पौधों को रोशनी भी मिलती रहे और उन्हें सूरज की रोशनी से नुकसान ना हो। इसी तरह, इनडोर प्लांट्स को बहुत अधिक धूप की जरूरत नहीं होती। लेकिन उन्हें अंधेरे में रखने से बचें। आप यह सुनिश्चित करें कि उन्हें कम से कम नेचुरल लाइट मिलती रहे। Vastu Tips: घर के आंगन में ये 5 पेड़-पौधे लगाएंगी तो बनी रहेंगी खुशियां
सही हो प्लांटिंग
आप अपने गार्डन या टेरिस पर प्लांट लगाते समय आप थोड़ा समझदारी का परिचय दें। दरअसल, बड़े पौधे छोटे पौधों के लिए एक शेड की तरह भी काम कर सकते हैं। इसलिए आप प्लांट्स को कुछ इस तरह लगाएं कि बड़े पौधे छोटे पौधों को कवर करें, जिससे उन्हें सूरज की तेज रोशनी से होने वाले नुकसान ना उठाने पड़ें।
बनाएं रखें मिट्टी की नमी
गर्मी के मौसम में मिट्टी की नमी को बनाए रखना बेहद जरूरी है। हालांकि इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप ओवरवाटरिंग करें। आप कम से कम तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि मिट्टी कुछ हद तक सूख न जाए। साथ ही पौधों को पानी देते समय पत्तियों और शाखाओं पर भी पानी छिड़कें।
इसे भी पढ़ें: घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम
जरूरी है खाद
जिस तरह पौधों को पानी व धूप की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह खाद भी उनके लिए उतनी ही जरूरी है। वैसे आप पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए घर पर भी खाद बना सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में भी आर्गेनिक खाद मिलती है।
हम आशा करते हैं कि आप इन टिप्स का ख्याल रखकर गर्मी के दुष्प्रभावों से अपने पौधों को बचा पाएंगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।