
आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होनें विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, वह फिल्मों में आने से पहले भी काफी पॉपुलर हो चुके थे। उनकी किस्मत तब खुली जब उन्होनें उस समय के फेमस रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' का दूसरा सीजन जीता था। बता दें कि आयुष्मान ने साल 2000 में टीवी के सबसे पॉपुलर शो के लिए ऑडिशन दिया था। इस शो का नाम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी" है। इस शो ने उस समय टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि, वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके पीछे उनका निजी कारण था। चलिए जानते हैं आखिर क्यों आयुष्मान नहीं बने इस शो का हिस्सा।
View this post on Instagram
साल 2000 में स्टार प्लस पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की शुरुआत हुई थी। यह उस समय का सबसे हिट डेली सोप था। इस सीरियल से स्मृति ईरानी घर-घर में तुलसी के नाम से फेमस हो गई थीं। ऐसा कहा जा सकता है कि एकता कपूर का यह पहला डेली सोप था। इस सीरियल की कहानी काफी अलग थी। जिस कारण से इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू करते हुए यह बताया था कि उन्होनें शुरुआती दौर में बालाजी टेलीविजन के एक शो के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, उन्हें यह याद नहीं कि वह ऑडिशन 'कसौटी जिंदगी की' के लिए लिए था या फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए था।

आयुष्मान ने बताया कि उन्होनें यह शो इसलिए छोड़ा था, क्योंकि वह तब आराजे थे। उन्होनें कास्टिंग डायरेक्टर से कहा भाई मैं जा रहा हूं। ताकि उन्हें यह टीवी शो न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें:आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से हर महिला सीख सकती है ये 5 बातें
आयुष्मान के बाद तुलसी के पोते का रोल पुलकित सम्राट को मिल गया था। पुलकित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो से की थी। इस शो में वह लक्ष्य वीरानी के किरदार में नजर आए थे। (टीवी सीरियल्स के आए हैं सीक्वेल्स)
इसे भी पढ़ें:ये फेमस स्टार्स 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हुए थे लॉन्च
बात करें आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म अनेक रिलीज हुई है। इससे पहले वह 'चंडीगढ़ करें आशिकी' फिल्म में नजर आ चुके हैं। आयुष्मान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में डॉक्टर जी और एक एक्शन हीरो शामिल है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।