
अभी हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसका नाम है थामा। यह मूवी 21 अक्टूबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। जब से इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अपने कदम जमाए हैं तभी से लोग इस फिल्म के दीवाने हुए जा रहे हैं। इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं, आयुष्मान के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से यह एक फिल्म बन गई है। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि यह ओटीटी पर कब रिलीज होगी। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आयुष्मान खुराना की सुपरहिट मूवी थामा ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है। जानते हैं, इस लेख में...
बता दें कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्में बड़े पर्दे के बाद करीब 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आती है।
-1761214273699.jpg)
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि थामा क्रिसमस या न्यू ईयर के आसपास ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी। हालांकि, अभी तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
यह फिल्म आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित की गई है जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवां पार्ट है। बता दें कि इस फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान दोनों मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस मूवी का मुख्य केंद्र वैंपायर की दुनिया पर रखा गया है, जिसमें एक खूनी प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया है।
इसे भी पढ़ें - भाई दूज की छुट्टी पर Brother के साथ देखने के लिए OTT पर आई हैं ये 3 धांसू सीरीज, करें अपनी वॉच लिस्ट में शामिल
सुपर ओपनिंग के बाद भी थामा का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, दूसरे दिन भी इसने अच्छा खासा बिजनेस किया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, थामा ने दूसरे दिन करीब 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
-1761214293084.jpg)
जबकि एक ओर दीवाने की दीवानियत और दूसरी ओर थामा, ऐसे में थामा का इतना कमाना बहुत बड़ी बात है। ऐसे में जल्दी ही ओटीटी पर ये फिल्म अपना कहर बरसाने आने वाली है।
इसे भी पढ़ें - Top 5 Trending Songs: पूरे हफ्ते धूम मचा रहे हैं ये 5 गाने, अपनी वीकेंड प्लेलिस्ट में तुरंत ऐड करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।