herzindagi
image

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, कहा अगर मैं सेट पर नहीं आती तो 120 लोगों को...

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से छोटे परदे पर धमाकेदार वापिसी की है और यह डेली सोप टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है। इसी बीच एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान पर अपनी राय रखी है।  
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 13:11 IST

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से लंबे समय बाद एक्टिंग में वापिसी की है। राजनीति में धाक जमाने के बाद, स्मृति अब डेली सोप में अपनी दूसरी पारी खेल रही हैं। सालों पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी और अब जब इस शो का दूसरा सीजन आया, तो भी इसका जादू वैसा ही नजर आया। स्मृति, लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं और अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शिफ्ट टाइमिंग और रूल्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान को लेकर भी विवाद कम नहीं हो रहा है। स्मृति ने इन मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है और 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर भी अपनी राय दी है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर स्मृति ईरानी ने रखी अपनी राय

kyunki saas bhi kabhi bahu thi smriti irani interview
स्मृति ईरानी अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। टीवी इंडस्ट्री हो या राजनीति, वह बहुत ही बोल्ड तरीके से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान, इंडस्ट्री में काम करने के तरीके, दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड और डेली सोप की शूटिंग के चैलेंजेस पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने जब दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट वाली बात को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक पर्सनल मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इतनी नासमझ नहीं हैं कि इन मूर्खतापूर्ण मुद्दों पर बहस करें। इंडस्ट्री में जेंडर को लेकर भेदभाव होता है या नहीं, इसे लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं जन्म देती हैं पुरुष नहीं, ऐसे में प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर पुरुषों और महिलाओं की तुलना करना गलत है।

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 First Episode Review: 25 साल बाद क्लासिक अंदाज में परदे पर लौटीं तुलसी विरानी, नहीं बदला शो का कलेवर...फैंस बोले अब अनुपमा की छुट्टी

इंडस्ट्री में काम करने के तरीके को लेकर स्मृति ईरानी ने कही यह बात

smriti irani interview on 8 hour work shift
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सबका काम करने का तरीका एक-दूसरे से अलग होता है। स्मृति ने बताया कि दो बार प्रेग्नेंट होने के बाद भी उन्होंने काम किया था क्योंकि वह एक बड़े और प्रतिष्ठित शो का हिस्सा थीं और अपने निर्माता को सफल बनाने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उनका यह फर्ज था कि उनका शो बिना रुके आगे बढ़ता रहा है। स्मृति ने प्रोफेशनली काम करने को लेकर कहा, "अगर मैं डायरेक्टर के लिए नियमित तौर पर सही समय पर काम पर नहीं पहुंचती तो उन्हें नुकसान झेलना पड़ता। अगर मैं सेट पर नहीं आती, तो शूटिंग पर असर होता, 120 लोगों को सैलरी नहीं मिल पाती है और 120 फैमिलीज पर इसका असर होता है। मेरा अपने काम को देखने को समझने का तरीका अब पूरी तरह से अलग है।"

 

यह भी पढ़ें- Smriti Irani Net Worth: असल जिंदगी में बहुत अमीर हैं 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी विरानी...जानें स्‍मृति ईरानी कितने घर, ज्‍वेलरी और प्रॉपर्टीज की हैं मालकिन


आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।