घरों में महिलाएं अपना मनोरंजन या तो फोन के माध्यम से करती हैं या टीवी पर सीरियल्स देखकर। वहीं, टीवी पर आने वाले नए-नए शोज एक अलग कहानियां लेकर आते हैं। ऐसे में जो स्टोरीज दर्शकों को पसंद आ जाती हैं वो टॉप पर रहती हैं और जो नहीं आती हैं, उनकी टीआरपी गिर जाती है। ऐसे में हर हफ्ते टीवी की दुनिया में नए परिवर्तन होते रहते हैं। हर सप्ताह आने वाली टीआरपी सूची ये बताती है कि किन शोज को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट से पता चला कि सबसे अच्छा प्रदर्शन किन शोज का रहा। ऐसे में बिग बॉस, अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, उड़ने की आशा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी आदि फेमस सीरियल्स कौन-से स्थान पर हैं। साथ ही इन शोज के बारे में भी जानेंगे। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
इस हफ्ते नंबर 1 पर रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा'रहा। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। बता दें कि पिछले तीन हफ्तों से इस शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा किया हुआ है।
ऐसे में इस शो की टीआरपी 2.4 है। चूंकि एकता कपूर के शोज की टीआरपी बढ़ी है। ऐसे में ये हफ्ता उनके लिए सुकून भरा रहा।
दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी रहा। इस वीक शो की टीआरपी 2.0 थी। हालांकि इससे पहले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था। तीसरे नंबर पर 1.9 टीआरपी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है, का नाम शामिल है। तुमसे तुम तक शो ने टीआरपी 1.8 हासिल करके चौथा नंबर हासिल किया और पांचवें नंबर पर तारक मेहता शो रहा।
छठे नंबर पर उड़ने की आशा शो टीआरपी 1.6 के साथ रहा। जबकि 1.4 की टीआरपी के साथ मंगल लक्ष्मी सातवें नंबर पर रहा। आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर 1.4 के साथ रहा और 9वें नंबर पर बिग बॉस 19 इस वीक 1.4 की टीआरपी के साथ रहा।
ऐसे में बिग बॉस के फैंस को ये जानकर खुशी होगा कि बिग बॉस 19 अब टीआरपी की टॉप 10 की सूची में शामिल हो गया। उम्मीद है कि जल्द ही ये शो टॉप 5 में भी अपना परचा फैराएगा। अगर 10वें नंबर की बात करें तो वसुधा शो का नाम 1.3 टीआरपी के साथ दिखाई दिया। ऐसे में अब ये देखना है कि क्या आने वाले हफ्ते में इस लिस्ट में बदलाव होते हैं या ये नाम अपनी जगह ऐसे ही कायम रखेंगे।
अनुपमा - ये एक फेमस टीवी सीरियल है, जिसमें रूपाली गांगुली के अभिनय की चर्चा सभी घरों में है। इस शो में एक महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने सपनों के लिए लड़ती है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी - ये एक फेमस इंडियन टेलीविजन शो है, जो स्टार प्लस पर आता है। एकता कपूर ने इस शो को निर्मित और बालाजी टेलीफिल्म्स ने इसका उत्पादन किया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है - ये बेहद ही पुराना शो है, जो कि एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा शो है। ये स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और इसे राजन शाही द्वारा निर्मित किया गया है।
तुमसे तुम तक - ये एक नया टीवी शो है, जिसे जी टीवी पर देखते हैं। इसमें एक अनोखी प्रेम कहानी दर्शाई गई है। 46 साल के बिजनेस टाइकून आर्यवर्धन और 19 साल की लड़की अनु की लव स्टोरी काफी पसंद की जा रही है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।