जब घर को सजाने की बात होती है तो दीवारों का ख्याल सबसे पहले आता है। कुछ समय पहले तक दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए पेंट का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब महिलाएं पेंट से ज्यादा वॉलपेपर का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं। इसके कई कारण होते हैं। सबसे पहले तो यह अधिक किफायती हैं, साथ ही इस तरह आप अपने घर को कई बेहतरीन तरीकों से सजा पाती हैं और इसमें पेंट करने की तरह किसी तरह का झंझट नहीं होता। आपको मार्केट में फ्लोरल वॉलपेपर्स से लेकर थ्री डी वॉलपेपर तक मिल जाएंगे, जो आपके घर का लुक पूरी तरह बदलने के लिए काफी है।
अमूमन देखा जाता है कि दीवार पर वॉलपेपर लगाने के बाद उसका कुछ टुकड़ा कई बार बच जाता है और ऐसे में समझ नहीं आता कि उन टुकडों का क्या किया जाए। चूंकि टुकड़े का साइज छोटा होता है तो ऐसे में आप उसे दूसरी दीवार पर यूज नहीं कर सकतीं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि वह बचा हुआ टुकडा बेकार है। अगर आप चाहें तो बचे हुए वॉलपेपर के टुकडे की मदद से भी अपने घर को कई बेहतरीन तरीकों से सजा सकती हैं। इस लेख में कुछ आईडियाज हम आपको दे रहे हैं-
इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
अगर आप अपने घर में लैम्पशेड को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप वॉलपेपर के बचे हुए टुकड़े को लैम्पशेड के चारों तरफ चिपकाएं। वॉलपेपर को इस्तेमाल लैम्प पर करने का लाभ यह होगा कि जब आप लैम्प का यूज नहीं करेंगी, तब भी यह देखने में काफी अच्छा लगेगा और जब आप उसे ऑन करेंगी तो आपको डिफरेंट लाइटिंग रूम में मिलेगी, जो कमरे का पूरा लुक ही बदल देगी।
यह विडियो भी देखें
जब भी होम डेकोर की बात होती है तो महिलाएं अपने बेडरूम से लेकर किचन तक को सजाती हैं, लेकिन सीढियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता, जबकि यह भी आपके घर को बेहद आसानी से ख्ूबसूरत बना सकते हैं। बस आप सीढ़ियों पर इन बचे हुए वॉलपेपर के टुकडों का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक ही तरह के वॉलपेपर को यूज कर सकती हैं या फिर हर सीढ़ी पर अलग वॉलपेपर चिपकाएं। इसके अलावा सीढ़ियों पर थ्री डी वॉलपेपर का इस्तेमाल करना भी काफी अच्छा माना जाता है।
अगर आप पूरी दीवार पर वॉलपेपर चिपकाना नहीं चाहतीं या फिर आपके पास वॉलपेपर का इतना बड़ा टुकड़ा नहीं है कि आप उससे वॉल को कवर कर सकें। तो ऐसे में आप ओवरसाइज टुकड़े को चिपकाकर उसे फ्रेम कर दें। यह देखने में एक बेहतरीन वॉलआर्ट नजर आएगा। जो आपके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक का मेकओवर करने के लिए काफी है।
इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
बार-बार इस्तेमाल से स्विच काफी गंदे हो जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर दीवार को सजाया जाए और स्विच बोर्ड को ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो यह अच्छा नहीं लगता। इसलिए आप बचे हुए वॉलपेपर के टुकड़े को स्विच के उपर भी लगा सकती हैं। यह आपके कमरे की पूरी दीवार को एक जैसा ही लुक देगा, जो देखने में भी खूबसूरत लगेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा व इसी तरह के अन्य लेख पढने के लिए जुडी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@blog.spoonflower.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।