herzindagi
how to make crispy roti chaat

बासी रोटी को फेंकने के बजाय बनाएं ये स्वादिष्ट नाश्ता, पलक झपकाते ही चट कर जाएंगे बच्‍चे; यहां देखें रेसिपी

Leftover Roti Chaat: अक्सर रात की रोटी की बच जाने पर अगली सुबह या तो उन्हें फेंकना पड़ जाता है, लेकिन यह समस्या उस दौरान ज्यादा बढ़ जाती है, जब 1-2 की जगह 10-12 रोटियां बच जाएं। अब ऐसे में उन्हें फेंकने के बजाय स्वादिष्ट कुरकुरा नाश्ता बनाकर तैयार कर सकती हैं नीचे देखें
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 11:33 IST

Leftover Roti Recipe: रात को बनाई गई रोटियां अगर बच जाए, तो अमूमन लोग उन्हें अगली सुबह गाय या किसी और जानवर खिलाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बासी रोटी खाने में बच्चे हो या फिर बड़े सभी मुंह बनाते हैं। अब ऐसे में इन्हें फेंकने के अलावा कोई और ऑप्शन समझ नहीं आता है, लेकिन अगर आप चाहे, तो बची हुई रोटी से अलग-अलग तरह की रेसिपी या डिशेज बनाकर इन्हें खराब होने से बचा सकती है। अगर आपके रसोई की कैसरोल में भी रोटियां बच गई हैं, तो आप इससे कुरकुरी रोटी चाट बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसका स्वाद ऐसा कि बच्चे पलक झपकते ही पूरी प्लेट खाली कर देंगी। इतना ही नहीं बल्कि आप इसे बच्चों के टिफिन में पैक करके भी दे सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुरकुरी रोटी चाट बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुरकुरी रोटी चाट बनाने की रेसिपी

leftover roti recipes

  • बासी रोटी को फेंकने के बजाय आप इससे कुरकुरी रोटी चाट बना सकती हैं।
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले रोटी को कड़ाही में तेल डालकर रोटी को डीप फ्राई कर लें।
  • इसके अलावा आप चाहे तो रोटी को तोड़कर उसके बाद उन्हें तेल में डालकर फ्राई करें।
  • अब इन्हें निकालकर दूसरी प्लेट में रख लें।
  • इसके बाद रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
  • फिर इन पर फेंटा हुआ दही डालें।
  • इसके बाद इसके ऊपर हरी और मीठी चटनी डालें।
  • फिर बारीक कटा प्याज, टमाटर, चाट मसाला और नमक छिड़कें।
  • आखिर में सेव और भुनी हुई मूंगफली डालकर तुरंत मिक्स करें।

roti chaat recipe

  • फिर चाय के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें-  बासी रोटी को फिर से ताजा बना देगा यह गजब का हैक, आप भी इस तरह से करें ट्राई

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

कुरकुरी रोटी चाट रेसिपी Recipe Card

कुरकुरी रोटी चाट बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • बची हुई रोटियां (2-3)
  • दही (फेंटा हुआ)
  • मीठी चटनी (इमली की)
  • हरी चटनी (धनिया-पुदीना की)
  • बारीक कटा प्याज
  • टमाटर
  • धनिया पत्ती
  • सेव
  • भुनी हुई मूंगफली
  • चाट मसाला
  • नमक

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले रोटी को कड़ाही में तेल डालकर रोटी को डीप फ्राई कर लें।

  2. Step 2:

    इसके अलावा आप चाहे तो रोटी को तोड़कर उसके बाद उन्हें तेल में डालकर फ्राई करें।

  3. Step 3:

    अब इन्हें निकालकर दूसरी प्लेट में रख लें।

  4. Step 4:

    इसके बाद रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।

  5. Step 5:

    फिर इन पर फेंटा हुआ दही डालें।

  6. Step 6:

    इसके बाद इसके ऊपर हरी और मीठी चटनी डालें।

  7. Step 7:

    फिर बारीक कटा प्याज, टमाटर, चाट मसाला और नमक छिड़कें।

  8. Step 8:

    आखिर में सेव और भुनी हुई मूंगफली डालकर तुरंत मिक्स करें।

  9. Step 9:

    इसके बाद चाय के साथ गरम-गरम सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।