herzindagi
image

टूटी हुई फेयरी लाइट्स बेकार नहीं होतीं, इन क्रिएटिव तरीके से करें इन्हे रियूज

अगर आपके घर में टूटी हुई फेयरी लाइट्स रखी हैं तो ऐसे में आप यूं ही फेंकने की जगह क्रिएटिव तरीकों से रियूज करें। इससे टूटी लाइट्स दोबारा काम आएंगी और आपका घर भी सुंदर लगेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 17:30 IST

अमूमन अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम लाइट्स का इस्तेमाल करती हैं। नेचुरल से लेकर आर्टिफिशियल लाइट्स घर में एक अलग तरह का माहौल बनाती हैं। जहां तक आर्टिफिशियल लाइट्स की बात है तो उसमें अक्सर फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। सिर्फ फेस्टिवल सीजन में ही नहीं, बल्कि लोग रोजमर्रा में भी अपने घर के किसी कोने को एक कंफर्टेबल और कोज़ी लुक देने के लिए इन फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये फेयरी लाइट्स टूट जाती हैं या फिर कभी कुछ बल्ब काम करना बंद कर देते हैं। कभी ऐसा भी होता है कि पूरा स्ट्रिंग सही तरह से नहीं जलता। ऐसे में हम इन्हें बाहर फेंकने का मन बना लेती हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

टूटी हुई फेयरी लाइट्स बेकार नहीं होती हैं, बल्कि अगर आप चाहें तो इन्हें स्मार्टली कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आपका घर बेहद ही खूबसूरत नजर आता है और इस तरह आप वेस्टेज को भी काफी हद तक कम कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टूटी हुई फेयरी लाइट्स को इस्तेमाल करने के अमेजिंग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

जार लैंटर्न्स

टूटी हुई फेयरी लाइट्स को जार में डालकर घर के लिए एक खूबसूरत डेकोरेटिव पीस तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप एक साफ ग्लास जार, वाइन बोतल या वास लें। अब इसमें टूटी हुई फेयरी लाइट्स डालें और साथ में सूखे फूल, पत्थर या ग्लिटर डालें। अब आप इसे अपने घर के सेंटर टेबल या फ्लोटिंग शेल्फ पर रखें। ग्लास रोशनी को फैलाता है, इसलिए टूटे बल्ब दिखते नहीं। साथ ही साथ, इससे घर देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है।

1 - 2025-10-14T122506.728

फेयरी लाइट वॉल आर्ट

यह भी टूटी हुई फेयरी लाइट को इस्तेमाल करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप कार्डबोर्ड या लकड़ी पर स्टार, हार्ट या अपने नाम के इनिशियल्स का शेप बनाएं। अब पिन या हॉट ग्लू से स्ट्रिंग को शेप के आउटलाइन पर अटैच करें। आप बोर्ड को काला या गहरा रंग पेंट करें। इससे लाइट्स का लुक और भी अच्छा आएगा।

मिनी फोटो डिस्प्ले

अगर आप एक क्रिएटिव तरीके से अपने घर को सजाना चाहती हैं। साथ ही साथ, कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शो करना चाहती हैं तो ऐसे में टूटी फेयरी लाइट की मदद लें। इसके लिए आप दीवार, कॉर्कबोर्ड या शेल्फ पर फेयरी लाइट की स्ट्रिंग टांगें। अब आप छोटे क्लिप्स या पिन का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा फोटो, पोस्टकार्ड या छोटे नोट्स सीधे तार पर अटैच करें। आप क्लिप्स के चारों ओर लाइट को थोड़ा मोड़ दें, टूटे बल्ब पीछे छिप जाएंगे, लेकिन देखने में ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर किया हो। भले ही कुछ बल्ब टूटे हों, बाकी जल रहे बल्ब हल्की रोशनी देंगे और फोटो को गर्म और कोजी लुक देंगे। आपकी नजरें फोटो पर ही जाएंगी, खाली जगह पर नहीं।

2 - 2025-10-14T122503.118

इसे भी पढ़ें: लाइट्स बढ़ाएंगी कमरों की खूबसूरती, लग्जरी होटल जैसा दिखेगा आपका घर...इन Light Hacks को ट्राई करें

क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में आएगी काम

अगर आपके पास टूटी हुई फेयरी लाइट्स हैं तो उन्हें क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में भी काम में लिया जा सकता है। इसके लिए आप स्ट्रिंग को छोटे हिस्सों में काटें। आप अलग-अलग बल्ब को कार्ड, स्क्रैपबुक या होममेड ज्वेलरी पर लगाएं। आप बल्ब को क्लियर ग्लू से लगाएं या कार्डस्टॉक में छेद करके लगाएं। हालांकि, ध्यान रखें कि क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में लो-वोल्टेज बल्ब का ही इस्तेमाल करें। छोटे बल्ब साधारण प्रोजेक्ट्स को भी चमकदार बना देते हैं। आप टूटे बल्ब हटा सकती हैं या पेपर के पीछे छुपा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fancy Lights Idea: इन मॉडर्न लाइट्स से घर के ड्राइंग को दें रॉयल टच, हर कोई कहेगा वाह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।