नया साल 2025 शुरू होने वाला है। साल की शुरुआत अच्छी हो इसके लिए जहां एक ओर धार्मिक कार्यों को करने की सलाह दी जाती है तो वहीं, नए साल की शुरुआत में कुछ सरल ज्योतिष उपाय भी करने चाहिए ताकि पूरा साल शुभता पूर्वक बीते और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहे। वहीं, साल के पहले दिन फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय करना बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नए साल के पहले दिन फिटकरी के कौन से उपाय करें और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
सौभाग्य प्राप्ति के लिए नए साल पर करें फिटकरी का उपाय
सूर्य के खराब प्रभावों या सूर्य दोष से बचने के लिए फिटकरी का उपाय करना बेहद लाभकारी माना जाता है। एक कटोरी में पानी लें और उसमें एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालें। फिर इसके बाद उस पानी से सूर्यास्त के समय स्नान करें या शरीर पर छिड़कें। या उपाय मकर संक्रांति से आरंभ कर के 11 दिन तक करें। इस उपाय से भाग्य का सात मिलने लगेगा और सौभाग्य जाग उठेगा।
करियर ग्रोथ के लिए नए साल पर करें फिटकरी का उपाय
व्यापार, नौकरी या शिक्षा में आगे बढ़कर अच्छे करियर को पाने के लिए फिटकरी का उपाय करना ज्योतिष में बेस्ट माना गया है। एक सफेद कपड़े में फिटकरी बांधकर इसे अपने व्यापार स्थल, नौकरी स्थल या फिर अपने शिक्षा स्थल या जहां आप पढ़ाई करते हैं उस कमरे में टांग दें। इससे करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जीवन में आपके लिए सफलता के मार्ग खुलने लगेंगे।
ग्रह दोष के लिए नए साल पर करें फिटकरी का उपाय
एक बर्तन में फिटकरी को जल में डालकर उबालें। फिर इस जल को घर के हर कोने में छिड़कें। इस उपाय को मकर संक्रांति से लेकर अगले आने वाले 7 दिन लगातार करें। इससे घर में मौजूद ग्रह दोष दूर होगा। साथ ही, ग्रह दोष के कारण जीवन में जो भी परेशानियां आ रही हैं वह भी दूर हो जाती हैं। यह उपाय विशेष रूप से शनिदेव और राहु के दुष्प्रभावों पर रोक लगाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें:तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा
नकारात्मक ऊर्जा के लिए नए साल पर करें फिटकरी का उपाय
घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए और सकारात्मकता का संचार बढ़ाने के लिए भी फिटकरी का उपाय प्रभावकारी माना जाता है। इसके लिए फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर लाल रंग के कपड़े में बांधकर टांगे। इसके अलावा, घर में शाम के समय फिटकरी डालकर दीया भी जलाएं। इससे वास्तु दोष भी घर का दूर होगा और शुभता आएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों