कालवे का इस्तेमाल पूजा-पाठ या हवन-यज्ञ एवं अनुष्ठानों के दौरान किया जाता है। जहां एक ओर पूजा-पाठ या हवन संपन्न होने के बाद घर-परिवार के सदस्यों को कलावा बांधा जाता है तो वहीं, कई बार पेड़-पौधों की पूजा के समय भी उन पर कलावा लपेटा जाता है। कलावा सिर्फ एक धागा नहीं है बल्कि रक्षा सूत्र कहलाता है क्योंकि इसमें त्रिदेवों यानी कि ब्रह्मा, भगवान विष्णु और शिव जी का वास माना गया है।
इसके अलावा, कलावे में लगनी वाली गांठ में त्रिदेवियों यानी कि माता सरस्वती, माता पार्वती और मां लक्ष्मी का स्थान मौजूद है। इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में भी कलावे से जुड़े कई अचूक उपाय बताये गए हैं। इन्हीं में से एक उपाय है पैसों की कमी दूर करने का। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि 5 रुपए के कलावे से कौन से उपाय किये जा सकते हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बने।
5 रुपए की कलावे की एक गट्टी लें। उस कलावे की गट्टी को भाराबर से 5 हिस्सों में बांट कर काट लें या अलग-अलग कर लें। इसके बाद एक कलावा घर में रखे तुलसी के पौधे को बांधें। दूसरा कलावे का भाग पीपल के पेड़ को बांधें।
यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
तीसरा कलावे का हिस्सा घर की पूर्व दिशा में किसी चीज से बांधकर लटकाएं। अगर घर की पूर्व दिशा में ऐसा कोई स्थान या वस्तु नहीं है जहां कलावा बांधा जा सके तो आप घर की तिजोरी में भी कलावा रख सकते हैं या बांध सकते हैं।
चौथे कलावे का भाग घर के मंदिर पर बांधें और पांचवां यानी कि अंतिम भाग घर की रसोई की खिड़की पर बांधें। घर की रसोई में खिड़की नहीं है तो आप रसोई में जहां आपने पानी का मटका रखा हुआ है उस पर भी बांध सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
इस उपाय को करने से पैसों की भारी से भारी कमी भी धीरे-धीरे दूर होने लग जाती है। साथ ही, घर में पैसा आने लगे इसके भी नए नए रास्ते खुलने लगते हैं। अगर कहीं पैसा अटक गया है तो वह अटका हुआ धन भी लौट आता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर 5 रुपए के कलावे से कौन से उपाय करने चाहिए जिससे घर में मौजूद पैसों की कमी दूर हो जाए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।