तुलसी के पौधे का जितना महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है, उतना ही महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी वर्णित है। जहां एक ओर तुलसी की पूजा करने से सुख-समृद्धि और शांति की घर में स्थापना होती है। वहीं, दूसरी ओर तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय करने से कई प्रकार के लाभ पाए जा सकते हैं। ऐसा ही एक उपाय ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के गमले की मिट्टी से जुड़ा हुआ है जिसके बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया। तो चलिए जानते हैं कि तुलसी के गमले की मिट्टी के कौन से उपाय करने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
धन लाभ के लिए तुलसी के गमले की मिट्टी के उपाय
अगर आपके घर में धन की कमी है या फिर आप कर्ज, अधिक खर्च, अटका हुआ पैसा जैसी परिस्थितियों से जूझ रहे हैं तो अपने घर की तुलसी के गमले में से एक मुट्ठी मिट्टी भाकर लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। इस उपाय निश्चित ही धन लाभ के योग बनने लगेंगे और धन में वृद्धि होगी।
वैवाहिक जीवन के लिए तुलसी के गमले की मिट्टी के उपाय
अगर आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश पसरा हुआ है। जीवनसाथी के साथ संबंध बिगड़ते जा रहे हैं तो ऐसे में तुलसी के गमले की मिट्टी तांबे के बर्तन में थोड़ी सी डालें। फिर उसमें सिन्दूर और हल्दी मिलाएं। इसके बाद उस बर्तन को किसी कपड़े से ढककर अपने बेडरूम में कहीं सुरक्षित रख दें। इससे दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर होंगी।
पारिवारिक शांति के लिए तुलसी के गमले की मिट्टी के उपाय
घर में हर समय परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद बना रहता है या फिर परिवार के लोगों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। ऐसे में तुलसी के गमले की मिट्टी लें और उस मिट्टी को मिट्टी के ही दीये में भरकर उसके ऊपर कपूर रखकर रोजाना जलाएं और घर में उसका धुआं करें। इससे पारिवारिक शांति की घर में स्थापना होगी।
यह भी पढ़ें:Astro Tips: दिन के हिसाब से करें तुलसी के ये उपाय
सफलता के लिए तुलसी के गमले की मिट्टी के उपाय
करियर में ब्रेक लग गया है। नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही है। नौकरी बदलना चाहते हैं लेकिन कहीं भी सिलेक्शन नहीं हो पा रहा है, व्यापार डूब रहा है, कारोबार में कोई मुनाफा नहीं हो रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं आदि इन सबसे छुटकारा पाने के लिए तुलसी के गमले की मिट्टी का चंदन रोजाना माथे पर लगाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों