नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की कृपा पाने का सबसे शुभ समय माना जाता है। इन नौ दिनों में की गई पूजा-पाठ और उपाय बहुत जल्दी फल देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में घी के कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, धन की कमी दूर होती है और सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। घी को शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसका संबंध शुक्र ग्रह से भी होता है जो धन और वैभव का कारक है। ऐसे में आइए जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से नवरात्रि में किए जाने वाले घी के अचूक उपायों के बारे में।
नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी के सामने घी का अखंड दीपक जलाना सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। अखंड ज्योति का अर्थ है ऐसी लौ जो नौ दिनों तक लगातार जलती रहे। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं। यह उपाय करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति आती है। यदि आप नौ दिन अखंड ज्योति नहीं जला सकते हैं, तो सुबह-शाम घी का दीपक जरूर जलाएं।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और धन की कमी आपका पीछा नहीं छोड़ रही है, तो नवरात्रि में माता लक्ष्मी की पूजा करें और घी के दीपक में कमल गट्टे डालकर जलाएं। कमल गट्टे माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। यह उपाय धन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करता है और घर में धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं।
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Ke Niyam: नवरात्रि व्रत में क्या-क्या खा सकते हैं? जानें किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
नवरात्रि के नौ दिनों में शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। तुलसी को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और दरिद्रता दूर होती है। साथ ही, यह उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है।
अगर आपके जीवन में बहुत ज्यादा बाधाएं आ रही हैं या कोई काम बनते-बनते बिगड़ रहा है, तो आटे का दीपक बनाकर उसमें घी का दीपक जलाएं। आटे के दीपक को बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे दुर्गा मां के सामने रखने से सभी तरह की रुकावटें दूर होती हैं। इस उपाय को नवरात्रि के किसी भी दिन करने से विशेष लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Durga Saptashati Path 2025: किस दिन, किस समय और कैसे करना चाहिए दुर्गा सप्तशती का पाठ?
नवरात्रि में हवन और पूजा-पाठ के लिए हमेशा गाय के शुद्ध देसी घी का ही इस्तेमाल करें। गाय का घी सबसे पवित्र और शुद्ध माना जाता है। हवन में घी की आहुति देने से वातावरण शुद्ध होता है और सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। इन उपायों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी और माता रानी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।