herzindagi
how to clean clogged drains with alum

रसोई की चोक्ड नाली हो या बाथरूम की गंदी टॉयलेट सीट? फिटकरी के ये हैक्स चुटकी में करेंगे समस्या दूर; बस ऐसे करें इस्तेमाल

Alum Hacks To Clean Home: हम सभी रोजाना अपने घर को साफ करते हैं, लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती है, जिन्हें हफ्ते या महीने में एक से दो बार ही साफ करने का समय मिलता है। अब ऐसे में जो समस्या सामने आती वो यह है कि इन्हें बाद में साफ करना काफी मेहनत का काम बन जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत होती है, तो इस लेख में आज हम आपको फिटकरी के 3 हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन सभी परेशानियों को चुटकी में खत्म कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 13:33 IST

Alum Cleaning Hacks: हम सभी रोजाना अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, लेकिन टॉयलेट रुम, बाथरुम हो या रसोई की नली को रोज साफ कर पाना मुश्किल होता है। अब ऐसे में आमतौर पर हम सभी इन्हें हफ्ते या 15 दिन के अंतराल पर क्लीन करते हैं। इस स्थिति में कई बार ऐसा होता है कि इसमें पानी जमा होने, दाग लगने जैसी दिक्कत होने लगती है, जिसे साफ करने में अच्छी-खासी मेहनत लगती है। यहां तक तो कई बार ये रगड़ने के बाद भी  हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप फिटकरी का इस्तेमाल कर इन सभी दिक्कतों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। फिटकरी एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो कम खर्च में आपके घर की सफाई में मदद कर सकता है। अगर आपके घर की नालियां बार-बार जाम हो जाती है या फिर बाथरूम में जमे दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पाउडर का प्रयोग किस प्रकार आपकी साफ-सफाई की परेशानियों को खत्म कर सकता है।

रसोई की चोक नाली को कैसे साफ करें?

household cleaning tips

अगर आपकी रसोई की नाली बार-बार चोक हो रही है, तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले इसे पीसकर पाउडर बना लें।
  • इसके बाद एक मग में आधा पानी लें।
  • अब इसमें 3 चम्मच फिटकरी का पाउडर का मिश्रण बनाएं।
  • फिर इसे रात में सोने से पहले नाली में डालकर छोड़ दें।
  • फिटकरी का मिश्रण नाली में जमे हुए तेल, ग्रीस और अन्य गंदगी को हटाने में मदद करेगा।
  • सुबह नाली में आधी बाल्टी हल्का गर्म पानी डालें।  

इसे भी पढ़ें- 1 बार इस नुस्खे से घर के पर्दे धोकर देखिए, हर महीने वॉशिंग मशीन चलाने की टेंशन हो जाएगी खत्म

गंदी टॉयलेट सीट को कैसे चमकाएं?

how to clean kitchen drain with alum

बाथरूम की गंदी टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए भी फिटकरी वाला तरीका अपनाएं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले फिटकरी का पाउडर बना लें।
  • फिर इस पाउडर को गर्म पानी में डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद ब्रश को गीला कर उसे फिटकरी का पाउडर में डुबाएं।
  • अब इस ब्रश से टॉयलेट सीट को अच्छी तरह से रगड़ें।
  • फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल गुण सीट पर जमी हुई गंदगी और पीले दागों को हटा देंगे।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो लें।

रसोई की स्लैब पर जमी गंदगी को हटाने के लिए क्या करें?

remove kitchen slab stains using alum

रसोई की किचन स्लैब पर खाना बनाने की वजह से तेल- मसाले और चाय का दाग जमा हो जाते हैं, जो आसानी से हटते नहीं है। ऐसे में आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले स्लैब पर पानी छिड़कें।
  • फिर स्क्रब की मदद से 1 से 2 बार रगड़ें।
  • इसके बाद फिटकरी का पाउडर छिड़ककर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद गर्म पानी को डालते हुए स्क्रब से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  Soap Case Cleaning Tips: साबुन दानी पर जमी गंदगी छुड़ाना हो रहा है मुश्किल? अपनाएं 5 मिनट में चकाचक करने वाला यह हैक, पर्स से लेने होंगे केवल 10 रुपये

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जाम नाली को साफ करने के लिए क्या करें?
जाम नाली को साफ करने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।