herzindagi
How do you remove grease from concrete slab

बस 1 चम्मच घोल से साफ होगा किचन का चिपचिपा स्लैब, कीड़े भी नहीं भिनभनाएंगे

क्या आपको पता है कि आपके किचन स्लैब की ग्रीस कैसे साफ होगी? गीले कपड़े से पोंछने के बाद भी यदि काउंटरटॉप गंदा लगता है, तो आप इस एक घोल का इस्तेमाल करें। इसे स्टोर करके रखें और जब चाहें तब किचन स्लैब ही नहीं, बाकी चीजें भी साफ कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 20:48 IST

किचन का सारा काम करके जब किचन स्लैब को साफ करने लगो, तो आप भी पाएंगे कि कुछ जगह खाने के दाग होते हैं और कुछ जगह तेल की चिपचिपाहट होती है। खाना बना-बनाकर कई दाग ऐसे चिपकते हैं कि उन्हें गीले कपड़े से साफ करने पर भी ग्रीस नहीं हटती। यह आम है और हर किचन की स्लैब खाना बनाते वक्त गंदी होती है। कई लोग इसी स्लैब पर रोटियां भी बेलते हैं। आटे का धूड़ा भी स्लैब लगकर उसे गंदा बना देता है। 

मैं वैसे तो रोजाना ही अपने किचन की स्लैब को साफ करती हूं, लेकिन हफ्ते में एक बार जब किचन को डीप क्लीन करने की बारी आती है, तो मुझे दिखता है कि स्लैब पर कितनी चिपचिपाहट थी। इसी के कारण कई बार मक्खियां और कीड़े भी आसपास भिनभिनाते रहते हैं। 

अब मैंने एक ऐसा घोल बनाकर तैयार कर लिया है, जिससे स्लैब साफ करना भी आसान होगा और ये कीडे़ भगाने भी आसान होंगे। इस घोल के साथ एक-दो अन्य ट्रिक्स ऐसी हैं, जो आपके काम आ सकती हैं। आइए आपको बताएं किचन की स्लैब या काउंटरटॉप को साफ करने के क्या तरीके हैं।

पहले करें ये काम-

kitchen countertop cleaning

  • किचन के स्लैब की सफाई ढंग से तभी होगी, जब आप उसे चारों ओर से अच्छी तरह से साफ करेंगे। 
  • इसके लिए पहले उसमें फैली हुई चीजों को समेट लें। यदि आपने स्लैब पर सब्जियां, मसाले, दाल आदि कुछ फैलाया है, तो उसे समेट ले। 
  • इसके बाद, गैस को भी एक किनारे कर दें। एस स्क्रब या कपड़े की मदद से पहले गंदगी को साफ करें, उसके बाद आगे का प्रोसेस शुरू करें।

इसे भी पढ़ें: 1 घोल साफ करेगा गैस के काले बर्नर, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहनत करने की जरूरत

गर्म पानी और लिक्विड सोप से हटाएं गंदगी

काउंटरटॉप पर लगी ग्रीस और जमी हुई मैल को साफ करने के लिए गर्म पानी और लिक्विड सोप का इस्तेमाल करके पहले गंदगी को नरम कर लीजिए। उसके बाद आपके लिए काउंटरटॉप चमकाना और डिसइंफेक्ट करना आसान होगा।

आवश्यक सामग्री-

  • बर्तन धोने का साबुन या लिक्विड सोप
  • गर्म पानी
  • स्पंज
  • मुलायम सूखा कपड़ा

यह विडियो भी देखें

ग्रीस हटाने का तरीका-

  • एक कटोरी गर्म पानी डालने के बाद लिक्विड सो की कुछ बूंदें डालें।
  • अब सफाई करने वाले स्पंज को पानी में डुबोएं और अच्छी तरह निचोड़ें।
  • इससे काउंटरटॉप को चारों ओर से रगड़ना शुरू करें। इस तरह से एक बार सोप से स्लैब को पोंछ लें। 
  • कुछ देर झाग को ऐसे ही 10-15 मिनट के छोड़ दें। फिर एक बार स्पंज (स्पंज को इस्तेमाल करने के तरीके) को पानी में डुबोकर झाग साफ कर लें।
  • आखिर में साफ कपड़े से गंदगी को साफ कर लें। इससे चिपकी हुई गंदगी साफ होगी। जिद्दी दाग नरम हो जाएंगे।

सिट्रस घोल से साफ करें किचन स्लैब

kitchen countertop cleaning with orange peel

अब आपको लगेगा कि हर बार नींबू से ही चीजों को साफ करने के ट्रिक्स हम बताते हैं। मगर ऐसा नहीं है। आपके घर में संतरे या कीनू तो इन दिनों आया ही होगा? यह सिट्रस सॉल्यूशन आपको उसी से बनाना है। 

आवश्यक सामग्री-

  • 2 संतरे
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • 2 कप पानी पानी

ग्रीस हटाने का तरीका-

  • एक पैन में 2 कप पानी डालकर उसे एक उबाल आने तक खौला लें। 
  • इसके बाद संतरे के मीडियम साइज के टुकड़े कर लें। इन्हें पानी में डालकर पानी आधा हो जाने तक पकने दें।
  • आंच बंद करके इसमें नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे ठंडा करके एक बोतल में डाल लें। 
  • इस पानी को काउंटरटॉप पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर की मदद से रगड़ लें। 
  • इससे न सिर्फ सफाई होगी, बल्कि काउंटरटॉप चमकेगा भी। आप इससे भिनभिनाते कीड़ों को भी दूर कर सकेंगे। यह एक अच्छे रूम फ्रेशनर का काम भी करेगा।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे

काउंटरटॉप को साफ करते वक्त ध्यान रखें ये बात-

हर किसी का काउंटरटॉप अलग-अलग और महंगे पत्थरों से बना होता है। कोशिश करें कि आप स्लैब में चाकू या हार्ड स्क्रबर से साफ करने से बचें। इससे पत्थर की शाइन चली जाती है और उसमें स्क्रैच भी पड़ जाते हैं। संगमरमर को साफ करने के लिए काउंटरटॉप कीटाणुनाशक, ग्लास क्लीनर, ब्लीच और केमिकल युक्त स्प्रे इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।

 

अब आप भी हमारे बताए तरीके से घर पर गैस स्टोव और बर्नर को साफ कर सकती हैं। अगर आपने कभी कोई और तरीका आजमाया है, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।