किचन का सारा काम करके जब किचन स्लैब को साफ करने लगो, तो आप भी पाएंगे कि कुछ जगह खाने के दाग होते हैं और कुछ जगह तेल की चिपचिपाहट होती है। खाना बना-बनाकर कई दाग ऐसे चिपकते हैं कि उन्हें गीले कपड़े से साफ करने पर भी ग्रीस नहीं हटती। यह आम है और हर किचन की स्लैब खाना बनाते वक्त गंदी होती है। कई लोग इसी स्लैब पर रोटियां भी बेलते हैं। आटे का धूड़ा भी स्लैब लगकर उसे गंदा बना देता है।
मैं वैसे तो रोजाना ही अपने किचन की स्लैब को साफ करती हूं, लेकिन हफ्ते में एक बार जब किचन को डीप क्लीन करने की बारी आती है, तो मुझे दिखता है कि स्लैब पर कितनी चिपचिपाहट थी। इसी के कारण कई बार मक्खियां और कीड़े भी आसपास भिनभिनाते रहते हैं।
अब मैंने एक ऐसा घोल बनाकर तैयार कर लिया है, जिससे स्लैब साफ करना भी आसान होगा और ये कीडे़ भगाने भी आसान होंगे। इस घोल के साथ एक-दो अन्य ट्रिक्स ऐसी हैं, जो आपके काम आ सकती हैं। आइए आपको बताएं किचन की स्लैब या काउंटरटॉप को साफ करने के क्या तरीके हैं।
इसे भी पढ़ें: 1 घोल साफ करेगा गैस के काले बर्नर, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहनत करने की जरूरत
काउंटरटॉप पर लगी ग्रीस और जमी हुई मैल को साफ करने के लिए गर्म पानी और लिक्विड सोप का इस्तेमाल करके पहले गंदगी को नरम कर लीजिए। उसके बाद आपके लिए काउंटरटॉप चमकाना और डिसइंफेक्ट करना आसान होगा।
यह विडियो भी देखें
अब आपको लगेगा कि हर बार नींबू से ही चीजों को साफ करने के ट्रिक्स हम बताते हैं। मगर ऐसा नहीं है। आपके घर में संतरे या कीनू तो इन दिनों आया ही होगा? यह सिट्रस सॉल्यूशन आपको उसी से बनाना है।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे
हर किसी का काउंटरटॉप अलग-अलग और महंगे पत्थरों से बना होता है। कोशिश करें कि आप स्लैब में चाकू या हार्ड स्क्रबर से साफ करने से बचें। इससे पत्थर की शाइन चली जाती है और उसमें स्क्रैच भी पड़ जाते हैं। संगमरमर को साफ करने के लिए काउंटरटॉप कीटाणुनाशक, ग्लास क्लीनर, ब्लीच और केमिकल युक्त स्प्रे इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।
अब आप भी हमारे बताए तरीके से घर पर गैस स्टोव और बर्नर को साफ कर सकती हैं। अगर आपने कभी कोई और तरीका आजमाया है, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।