हम सभी के घर पर एक सफेद रंग जैसा दिखने वाला छोटा सा पत्थर जगह देखने को मिल जाता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर बार हम सभी चोट लगने या पापा को दाढ़ी बनाते वक्त इस्तेमाल करते वक्त देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से घर की सफाई कर सकती हैं। जी हां, घर की सफाई। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है। इसकी मदद से आप बाथरूम से लेकर फर्श पर लगे स्टेन को चुटकी में साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको इसे केवल पीसने की जरूरत है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है, कि फिटकरी को आप घर के किन कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
फर्श की सफाई
फिटकरी को पीस कर पानी में मिलाएं। इसके बाद फिटकरी के पानी से जिद्दी दागों को लगाकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। इस घोल को बनाने के लिए एक बाल्टी पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं और इसे फर्श को साफ करें। इसके साथ ही फिटकरी का पानी टाइल्स को चमकाने में मदद करता है। इसे गर्म पानी में घोलकर टाइल्स पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। साथ ही फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं।
पायदान साफ करें
घर के मेन गेट पर इस्तेमाल होने वाले पायदान काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिटकरी के पानी से पायदान को साफ करने से वह चमकदार हो जाएगा।
शौचालय साफ करें
शौचालय की गंदी सीट को साफ करने के लिए आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पानी को सीट और अन्य हिस्सों में लगाकर कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें। इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं। इसके बाद फिटकरी को पूरी तरह से घुलने दें। अब इस घोल का उपयोग सफाई के लिए करें।
इसे भी पढ़ें-आप जानती हैं तवे पर शैंपू डालने से क्या होता है? रिजल्ट देख आपको भी नहीं होगा यकीन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों