herzindagi
how to clean bathroom with alum

फिटकरी को पीसने से चुटकियों में हो सकते हैं कई काम, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत

फिटकरी एक प्रकार का प्राकृतिक खनिज है, जिसका इस्तेमाल चोट लगने से लेकर बीयर्ड बनाते समय सैलून वाले इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे पीसकर घर के कामों को आसान बनाने के लिए करते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 18:49 IST

हम सभी के घर पर एक सफेद रंग जैसा दिखने वाला छोटा सा पत्थर जगह देखने को मिल जाता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर बार हम सभी चोट लगने या पापा को दाढ़ी बनाते वक्त इस्तेमाल करते वक्त देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से घर की सफाई कर सकती हैं। जी हां, घर की सफाई। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है। इसकी मदद से आप बाथरूम से लेकर फर्श पर लगे स्टेन को चुटकी में साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको इसे केवल पीसने की जरूरत है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है, कि फिटकरी को आप घर के किन कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

फर्श की सफाई

alum cleaning uses

फिटकरी को पीस कर पानी में मिलाएं। इसके बाद फिटकरी के पानी से जिद्दी दागों को लगाकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। इस घोल को बनाने के लिए एक बाल्टी पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं और इसे फर्श को साफ करें। इसके साथ ही फिटकरी का पानी टाइल्स को चमकाने में मदद करता है। इसे गर्म पानी में घोलकर टाइल्स पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। साथ ही फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Toilet Cleaning Hacks: घर में बनी इस 1 जादुई टैबलेट से टॉयलेट बाउल को 20 मिनट में कर सकते हैं साफ, कीटाणुओं से भी मिलेगा छुटकारा

पायदान साफ करें

घर के मेन गेट पर इस्तेमाल होने वाले पायदान काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिटकरी के पानी से पायदान को साफ करने से वह चमकदार हो जाएगा।

शौचालय साफ करें

natural cleaning solutions

शौचालय की गंदी सीट को साफ करने के लिए आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पानी को सीट और अन्य हिस्सों में लगाकर कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें। इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं। इसके बाद फिटकरी को पूरी तरह से घुलने दें। अब इस घोल का उपयोग सफाई के लिए करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- आप जानती हैं तवे पर शैंपू डालने से क्या होता है? रिजल्ट देख आपको भी नहीं होगा यकीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।