herzindagi
image

Soap Case Cleaning Tips: साबुन दानी पर जमी गंदगी छुड़ाना हो रहा है मुश्किल? अपनाएं 5 मिनट में चकाचक करने वाला यह हैक, पर्स से लेने होंगे केवल 10 रुपये

Sabundani Cleaning Tips:बाथरूम को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखते हैं ताकि इसकी सुंदरता जस की तस बनी रहे। इसके लिए हम लोग नहाने और धोने के साबुन को रखने के लिए साबुन दानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर इन्हें समय पर साफ न किया जाए, तो कुछ दिन के भीतर यह मैली नजर आने लगती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 21:32 IST

How To Clean Soap Case: बाथरुम में नहाने, हाथ धोने और कपड़ा धुलने के लिए हम सभी साबुन का इस्तेमाल करते हैं। अगर उन्हें पैकेट से निकलने के बाद फर्श पर रख दें, तो वह पानी के कारण जल्दी गल जाते हैं। वहीं अगर इधर-उधर रख दें, तो वह जगह गंदी हो जाती है, जो सफाई के काम को बढ़ा देते हैं। वहीं अगर इसे जस का तस छोड़ दिया जाए, तो यह बाथरूम की शोभा को खराब कर देते हैं। अब ऐसे में मम्मियां बाथरूम को साफ-सुथरा रखने और काम को बढ़ने से रोकने के लिए साबुन को साबुनदानी में रखते हैं। हालांकि लगातार साबुन के इस्तेमाल से उस पर एक चिपचिपी और जिद्दी परत जम जाती है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। यह गंदगी न केवल देखने में खराब लगती है बल्कि इसमें बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। अब इसे साफ करने के लिए अक्सर मम्मियां नहाने या कपड़े धुलने जाती है, तो इसे साफ करती हैं। वहीं कई बार यह गंदगी इतनी सख्त हो जाती है कि सामान्य साबुन या डिटर्जेंट से हटने का नाम नहीं लेती है।

अगर आपके घर की साबुनदानी का भी हाल दाग के कारण बेहाल हो रखा है, तो इस लेख में आज हम आपको एक सस्ता घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको अपनी जेब से सिर्फ 10 रुपये खर्च करने की जरूरत है। नीचे जानिए क्या है वह चीज और कैसे करें इस्तेमाल-

सिरके से करें साबुनदानी साफ

bathroom cleaning hack

साबुनदानी पर जमी चिपचिपी और सफेद गंदगी को हटाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको केवल विनेगर की जरूरत पड़ेगी, जो रसोई में आसानी में मौजूद होता है। नीचे जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए! मत फेंकिए कपड़े धोने वाले साबुन के बचे हुए टुकड़े, ऐसे करें इस्तेमाल... घर के हर एक क्लीनर की कर देगा छुट्टी

इस्तेमाल करने का तरीका

  • साबुन दानी को साफ करने के लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें।
  • अब इसमें 1 ढक्कन सिरका डालकर 2 मिनट के छोड़ दें।
  • दूसरी तरह साबुन हटाकर साबुन दानी को साफ करें।
  • अब तैयार किए गए घोल में साबुनदानी को 5 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • अगर गंदगी बहुत ज्यादा है, तो 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर पुराना टूथब्रश लेकर रगड़ते हुए साफ करें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगे कि चिपचिपी गंदी साबुनदानी नई जैसी हो गई है।

यह विडियो भी देखें

नींबू और नमक वाला हैक आएगा काम

use baking soda and lemon for clean soap case

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नमक का खुरदुरापन मिलकर एक बेहतरीन स्क्रब बनाते हैं, जो जिद्दी गंदगी को साफ करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले नींबू को आधा काट लें।
  • अब आधे नींबू पर थोड़ा सा नमक लगाएं।
  • इसके बाद नींबू को साबुनदानी पर रगड़ें।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब पुराने टूथब्रश से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए! मत फेंकिए साबुन के बचे हुए टुकड़े, ऐसे करें इस्तेमाल, महक उठेगा घर का हर कोना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

FAQ
बिना रगड़े साबुन दानी कैसे साफ करें
विनेगर और गर्म पानी का घोल बनाकर साबुन दानी साफ करें।
सफेद साबुन दानी को कैसे चमकाएं?
सफेद साबुन दानी को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।