
Kitchen Cleaning Tips: रसोई घर की सफाई न केवल इसे सुंदर दिखाने बल्कि हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए बहुत जरूरी है। अब ऐसे में लोग रोजाना सुबह साफ-सफाई के अलावा खाना बनाने के बाद भी क्लीनिंग करते हैं, लेकिन स्लैब के किनारे पर जमा गंदगी को हटाने के लिए घंटों का समय चाहिए होता है। कहने को हम रोजमर्रा के काम के बीच स्लैब की सफाई करते हैं, लेकिन कोनों पर कम गौर देते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे वहां पर तेल और गंदगी की परत जमा हो जाती हैं, जो बाद में काली पड़ने के बाद दूर से नजर आने लगती है। अगर इसे हफ्ते में साफ न किया जाए, तो बाद में इसे हटाना मुश्किल होता है। इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप हजारों रुपये खर्च करने के बजाय केवल 5 रुपये की चीज से इसे साफ कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर यह चीज क्या है, तो चलिए नीचे लेख में जानिए यह चीज क्या है और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है ताकि आपकी रसोई का काउंटर टॉप नया जैसा चमक उठे।

हर दिन इस्तेमाल होने के कारण स्लैब पर तेल के छींटे, मसालों के दाग और सूखे हुए खाने के अंश जम जाते हैं, जिससे वह चिपचिपा और बेजान लगने लगती है। अगर आपकी रसोई का भी कुछ ऐसा हाल हो रहा है, तो आप नमक और नींबू या सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे-
इसे भी पढ़ें- सिर्फ चाय नहीं! इलेक्ट्रिक केतली को इस्तेमाल करने के 5 गजब के हैक्स, रसोई के कई काम होंगे आसान

किचन स्लैब पर जमा गंदगी अगर महीनों पुरानी है, तो यह तरीका कारगर साबित हो सकता है। नीचे जानें तरीका-

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: किचन सिंक पर जम गए है चिकनाई और गंदगी के दाग-धब्बे, रात में यह 1 घोल डालते ही चमकेगा नए जैसा
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।