herzindagi
image

Cleaning Hacks for Blocked Drain: ठंड में बंद नाली की समस्या अब नहीं करेगी परेशान, महीनों तक साफ रखने के लिए बस 1 बार डालें यह घोल

ठंड के मौसम में किचन और बाथरूम की नाली बंद होना एक आम और बेहद परेशान करने वाली समस्या है, लेकिन अगर आप हफ्ते में एक बार नीचे बताया गया घोल डालती हैं, तो इससे बच सकती हैं। नीचे जानें क्या है वह चीज-
Editorial
Updated:- 2025-11-15, 10:38 IST

ठंड के मौसम में किचन और बाथरूम की नाली बंद होना एक आम और बेहद परेशान करने वाली समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में तेल, घी और चिकनाई बहुत जल्दी जम जाती है, जिससे नाली में रुकावट पैदा होती है। अब ऐसे में अक्सर लोग महंगे और हानिकारक रासायनिक क्लीनर का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार क्लीनर खत्म होने में यह दिक्कत बढ़ जाती है। अगर आप सर्दियों में हर हफ्ते नाली की सफाई के काम से बचना चाहती हैं, तो यहां आज हम आपके लिए एक ऐसा सस्ता और कारगर घरेलू घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल अगर आप महीने में सिर्फ एक बार भी करते हैं, तो आपकी नाली महीनों तक साफ रहेगी और बंद होने की समस्या दूर हो जाएगी।

बंद नाली को साफ करने का सस्ता और कारगर तरीका

gandi nali ko kaise saaf kare

बाथरूम हो या किचन, अगर नाली जाम हो जाए, तो यह परेशानी का कारण बन जाता है। सर्दियों में आमतौर में नालियों को महीने में एक बार साफ करते हैं, जिसके कारण गंदगी ऐसी जमा हो जाती है, कि आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेती है। पर आपको बता दें कि अगर आप नीचे बताए गए तरीके का सही इस्तेमाल करती हैं, तो आपके घर की नालियां हमेशा साफ रहेगी। नीचे जानें घोल बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

इसे भी पढ़ें- एक चम्मच पाउडर बना देगा आपकी किचन के एग्जॉस्ट फैन को नए जैसा, बस फॉलो करें ये टिप्स

जरूरी सामान

  • गर्म पानी
  • वाशिंग सोडा
  • ब्रश
  • तार
  • बाल्टी
  • मग

कैसे बनाएं घोल?

Washing soda uses

  • सबसे पहले एक बर्तन में लगभग 1 लीटर गर्म पानी लें।
  • अब पानी में लगभग 1 बड़ा चम्मच वॉशिंग सोडा डालें।
  • सोडा को पानी में अच्छी तरह मिलाएं जब तक वह पूरी तरह घुल न जाए।

कैसे करें इस्तेमाल?

Drain cleaning

  • सबसे पहले नाली में लगभग 1 लीटर उबलता हुआ पानी डालें, जिससे चिकनाई खत्म हो।
  • इसके बाद बनाए गए घोल को डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद ब्रश की मदद से जाली के ऊपर और किनारे पर लगी गंदगी को रगड़कर साफ करें।
  • आखिर में नाली को तेज गर्म पानी से फ्लश करें। यह जमा हुई गंदगी को बहा देगा, जिससे नाली साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ दो बार सफाई के बाद ही पोछे के कपड़े का निकल जाता है दम? इन बातों का रखेंगी ध्यान तो लंबे समय तक रहेगा नए जैसा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।