शहरों में रह रहे लोगों के लिए घर खरीदना आसान नहीं है। इसलिए, वह फ्लैट पर ही पैसा लगाना सही समझते हैं। यही कारण है कि शहरों में आजकल फ्लैट का कल्चर आम होता जा रहा है। लोग ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में 15वें और 20वें फ्लोर पर कमरा लेकर रहते हैं। यहां से नजारा तो अच्छा होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में धूप सबसे ज्यादा परेशान करती है। सीधी धूप का आना, खासकर गर्मियों के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करता है। ऐसी स्थिति में लोगों को दिनभर एसी और कूलर चलाकर रखना पड़ता है, लेकिन फिर भी कमरे में गर्मी कम नहीं होती। अगर आप भी तपती गर्मी से अभी से परेशान होने लगे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गर्मियों में घर को ठंडा रखने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
फ्लैट को ठंडा कैसे रखें? (How to Keep Sun Facing Room Cool)
किस तरह के पर्दे लगाएं- अगर आपके कमरे में सीधी धूप पड़ती है, तो पतले पर्दे लगाने से कुछ नहीं होगा। लोग सजावट के चक्कर में पतले पर्दे लगा देते हैं, लेकिन यह आपकी घर को तपती धूप से नहीं बचा पाते। इसलिए आप कमरे की ठंडक के लिए मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें। फ्लैट में शीशे लगे होते हैं, जिसकी वजह से कमरा धूप पड़ने पर ज्यादा तपता है। ऐसी स्थिति में अगर पर्दा मोटा रहेगा, तो यह धूप से कमरे को तपने से बचाएगा। दोपहर में आप खिड़कियां-दरवाजे बंद करते पर्दे से पूरी तरह से कमरा को ढक दें। सुबह से ही कमरे को पर्दे से कवर कर दें, इससे घर गर्म नहीं होगा।यहकमरे से उमस दूर करने का आसान तरीकाहै।
कूलर कहां लगाएं? (Sun facing room cooling tips)
अगर कमरे में आप कूलर चलाते हैं, तो इससे उमस होने लगती है। जिससे आपको और भी ज्यादा कमरे में रहने में परेशानी होगी। इसलिए बेहतर है कि आप कूलर घर से बाहर ही रखें और उसका मुंह अंदर की तरफ रखें। इससे कमरा ठंडा रहेगा और उमस भी नहीं होगी। घर को ठंडा रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
इसे भी पढे़ं- बंद किचन होने की वजह से पूरे घर में हो जाती है उमस, तो फॉलों करें ये 3 हैक्स
छत पर करें यह उपाय (Cooling Tricks For Hot Rooms)
अगर आपका कमरा सबसे ऊपर है, आप छत को पानी से भीगा सकते हैं। इससे नीचे तपिश कम होगी। क्योंकि, अगर सबसे ऊपर कमरा है, तो आप साइड से तो कमरे को धूप लगने से बचा लेते हैं, लेकिन ऊपर से नहीं बचा पाते। गर्मियों में यह कमरे को ठंडा रखने का सबसे सही उपाय है।
खिड़कियों का ऐसे रखें ध्यान (Room Cooling Hacks for Summer)
अगर पर्दे लगाने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, तो आप खिड़िकियों पर गीली चादर या गीला लंबा कपड़ा लगा सकते हैं। इससे कमरे में आपको ठंडक अहसास होगा। जब कमरे में पंखा चलेगा, तो हवा आपको ठंडी लगेगी। इससे आप खिड़की भी खुली रखते हैं, तो बाहर से हवा टकराते हुए जब घर में आएगी, तो आपको ठंडी लगेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों