How To Make a Betel Leaf Plant Bushy: घर को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए लोग कई तरह के प्लांट्स लगाते हैं। इसी तरह से बेल वाले पौधे भी खूब पसंद किए जाते हैं। लोग बेल वाले प्लांट्स से घर को डेकोरेट करना काफी पसंद करते हैं। इंडियन लोग अपने गार्डन में पान के पत्तों की बेल लगाना काफी पसंद करते हैं। इन्हें अगर घर के दरवाजे या खिड़की के बॉर्डर पर लगाया जाए, तो बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है। इसके साथ ही इन्हें सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। लोग कई मिठाइयों और डिशेज में फ्लेवर के लिए इन पत्तों का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपके घर पर पहले से ही पान की बेल लगी है, लेकिन उस पर पत्ते कम आ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको किचन की एक ऐसी फ्री की चीज के बारे में बताएंगे, जिससे पान की बेल पत्तों से भर लद जाएगी। आइए जानें, पान की बेल में क्या डालना चाहिए? पान की बेल में पत्ते नहीं आ रहे हैं, तो क्या करें?
यह भी देखें- टमाटर के पौधे में नहीं लग रहे हैं फल और फूल? जड़ में डालें यह 1 चीज...भर जाएगा गमला
चावल के पकने के बाद उसका मांड अक्सर लोग फेंक देते हैं। चावल का मांड बहुत ही काम की चीज है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की सेहत के लिए भी अच्छे माने जाते हैं। पान की बेल की ग्रोथ के लिए भी चावल का मांड बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए एक बाल्टी में चावल का मांड लें। इसकी मात्रा से आधा इसमें पानी डाल लें। इसे ढककर रातभर के लिए छोड़ दें।
चावल के मांड वाले घोल को आप अगले दिन सुबह एक बार फिर से एक डंडे की मदद से अच्छे से मिक्स कर लें। अगर घोल ज्यादा गाढ़ा है, तो इसमें पानी मिलाकर इसे पतला करें और जड़ में डाल दें। इससे आप महीने में 2 बार यूज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पान की बेल में ढेरों पत्ते उगने लगेंगे। चावल के पानी में प्रोटीन, फाइबर और खनिज होते हैं, जो पौधों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इसके इस्तेमाल से पान की बेल पर कीटाणुओं और कीड़े-मकोड़ों का खतरा भी कम रहता है।
यह भी देखें- गमले में नहीं बल्कि इस जगह लगाएं पान की बेल, पत्ते होंगे बड़े बड़े
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।