herzindagi
rotis soft in winter

सर्दियों में रोटियों को मुलायम रखने के लिए आटे में मिलाएं ये 1 चीज, हर बाइट में मिलेगी फ्रेशनेस

यदि सर्दी में आपकी रोटी कड़क हो जाती हैं तो बता दें कि कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से आप इस  समस्या को दूर कर सकती हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 00:09 IST

 सर्दियों का मौसम बेहद ही ठंड भरा और प्यार से भरपूर होता है। ऐसे में इस मौसम में खाना बेहद गरम-गरम अच्छा लगता है, लेकिन सर्दी के मौसम में रोटियां कड़क हो जाती हैं और उनका स्वाद भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में गरम-गरम सब्जी के साथ कड़क रोटी आपका टेस्ट खराब कर सकती है। यदि आप अपनी रोटी को कड़क से मुलायम बनाना चाहती हैं तो यहां दिया गया उपाय आपके बेहद काम आ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कड़क रोटी को मुलायम बनाने में कौन से घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

सर्दियों में कड़क रोटी से कैसे छुटकारा पाएं?

बता दें कि यदि आप लंबे समय तक मुलायम और फ्रेश रोटी खाना चाहती हैं तो आटे को गूंथते समय आपको एक से दो चम्मच तेल या घी को मिलाना है। बता दें कि तेल या घी आप हल्का गर्म करके मिलाए। 

roti

 यह आटे में एक वसा अवरोध का निर्माण करता है। वसा आटे के कोनों के आसपास एक आउटलाइन तैयार करती है, जिससे आटे के अंदर मौजूद पानी की नमी बाहर नहीं निकाल पाती। इस वजह से रोटियां ठंडी होने के बाद भी नरम रहती है।

इसे भी पढ़ें - Bathua Kachori Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी, सॉफ्ट और फूली हुई बथुए की कचौड़ी, 3 अलग-अलग विधि से बदलें स्वाद का अंदाज

बता दें कि तेल या घी ग्लूटेन जोकि आटे में पाए जाने वाला एक प्रोटीन है, को जरूरत से ज्यादा विकसित होने से भी रोकता है। अधिक ग्लूटेन के बढ़ने के कारण रोटियां खींचती हैं और सख्त हो जाती हैं। ऐसे में यदि घी तेल का इस्तेमाल किया जाए तो रोटी को चबाने में आसानी होती है और ये कोमल भी रहती हैं। 

roti making

कैसे मिलाएं आटे में तेल?

सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में आटा ले लें और उसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं। अब एक से दो चम्मच तेल या पिघला हुआ घी मिला लें। अब हाथों से अच्छी तरह से मिलाकर पानी मिलाएं। आप इसके लिए केवल गुनगुने पानी का उपयोग करें। आटा गूंथना शुरू कर दें। याद रहे सर्दी में ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से आटा सख्त हो सकता है। गुनगुना पानी रोटी को नरम रखता है। ऐसे में आप इसी पानी का इस्तेमाल करें। अब आता जब गूंथ जाए तो गीले कपड़े से ढककर कम से कम 30 मिनट के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें। यह तरीका सर्दियों में रोटियों को मुलायम बनाता है और स्वाद में रोटियां फ्रेश महसूस होती हैं। 

इसे भी पढ़ें - Winter Kitchen Hack: ठंड में बर्तन धोने के 4 'स्मार्ट और आसान हैक्स', झटपट होंगे साफ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।