पितृसत्ता समाज में रहते हैं, जहां बच्चे का नाम पिता से जुड़ा होना जरूरी माना जाता है। ऐसे समाज में पिता का नाम जुड़ा होना इच्छा नहीं एक तरह से दबाव होता है, लेकिन आजकल बदलते समय ने इस तरह की दकियानूसी सोच को बदलने की कोशिश की है। आज के दौर में कई बच्चे मां-पिता दोनों का सरनेम लगाते हैं, तो कई सिर्फ मां का सरनेम भी इस्तेमाल करते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की, जिन्होंने अपनी मां का सरनेम लगाया है।
वैसे बॉलीवुड सेलेब्स की बातों का असर हमारे समाज में जल्दी पड़ता है क्योंकि ये हमारी सोसाइटी के लिए इन्फ्लुएंसर की तरह काम करते हैं। समाज के इस सोच को बदलने की, यह एक बड़ा कारण भी हो सकता है। आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने अपनी मां के सरनेम को अपने नाम के साथ यूज किया है।
सायरा बानो
सायरा बानो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक है। इनके पिता का नाम मियां एहसान-उल-हक और मां का नाम नसीम बानो था। सायरा बानो ने हमेशा से ही मां का सरनेम 'बानो' इस्तेमाल किया है। एक्टर 'दिलीप कुमार' से शादी के बाद भी इन्होंने कभी अपना सरनेम नहीं बदला, जबकि उस दौर में पितृसत्तामकता काफी ज्यादा समाज पर हावी थी।
अदिति राव हैदरी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की मां का नाम 'विद्या राव' और पिता का नाम 'स्वर्गीय एहसान हैदरी' है। इनका ताल्लुक राजघराने परिवार से है। दरअसल, इनके नाना जी जे. रामेश्वर राव वानापार्थी एक राजा थे और इनके दादाजी निजाम के प्रधानमंत्री थे। अदिति ने इन दोनों का सरनेम अपने नाम के साथ लगाया है।
इसे भी पढ़ें-भारत में पैदा नहीं हुई हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए
रिया सेन और रायमा सेन
रिया सेन और रायमा सेन दोनों बहनें हैं और दोनों ही अपनी मां 'मुनमुन सेन' का सरनेम 'सेन' लगाती हैं। हालांकि, इन दोनों ही ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमाया है।
इसे भी पढ़ें-इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप
लीसा हेडन
लीसा हेडन के सरनेम की एक इंट्रेस्टिंग कहानी है। बचपन में एक बार ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप के लिए इन्होंने अपनी मां का पासपोर्ट दिखाया था क्योंकि बच्चों का पासपोर्ट नहीं बनता था। तबसे, लीसा अपनी मां का सरनेम ही यूज करने लगी। आपको बता दें कि लीसा की मां ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनका नाम 'एना हेडन' है और पिता साउथ इंडियन हैं, जिनका नाम 'वेंकट' है।
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत का रियल नाम 'रीमा लांबा' है और 'लांबा' इनके पिता का सरनेम है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होंने अपना नाम मल्लिका शेरावत रख लिया और 'शेरावत' इनकी मां का सरनेम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके पिता का पूरा नाम 'मुकेश कुमार लांबा' और मां का नाम 'संतोष शेरावत' है।
इसे भी पढ़ें-जानें ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार
कोंकणा सेन शर्मा
शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी मां और पिता दोनों का सरनेम यूज करती हैं। इनकी मां का नाम 'अर्पणा सेन' है वहीं पिता का नाम 'मुकुल शर्मा' है और कोंकणा ने इन दोनों का सरनेम अपने नाम के साथ लगाया है।
इन अभिनेत्रियों ने पितृसत्ता समाज के मानदंडों को तोड़कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और सिर्फ पिता के सरनेम की सदियों पुरानी परंपरा को पालन नहीं करने के लिए लोकप्रिय हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक व शेयर करें। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए क्लिक करें herzindagi.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों