आलिया भट्ट ने हरजिंदगी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्‍यू में शेयर की ये बातें

आलिया भट्ट ने हरजिंदगी के साथ खास बातचीत में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनुभवों को शेयर किया।

Pooja Sinha

अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट ने हरजिंदगी की शिखा धारीवाल के साथ खास बातचीत की। आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से लेकर गंगूबाई का किरदार निभाने तक, ट्रोल्स को कड़ा जवाब देने से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी छोटी-मोटी बातों को शेयर किया है और तो और जिस आलिया भट्ट के लाखों करोड़ों दीवाने हैं, वह खुद किसकी दीवानी हैं यह भी हमारे साथ शेयर किया। आइए इस वीडियो के माध्‍यम से आलिया द्वारा शेयर की गई बातों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।  

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह किरदार मुंबई के माफिया क्वींस गंगूबाई हरजीवनदास के जीवन से प्रेरित है। 

Disclaimer