टेलीविजन की चुलबुली एक्ट्रेस हेली शाह ने हरजिंदगी की शिखा धारीवाल के साथ खास बातचीत की। इस साक्षात्कार में एक्ट्रेस हेली शाह ने अपने ऑडिशन के दिनों के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने टेलीविजन में कैसे कदम रखा। साथ ही, उन्होंने अपने कई अनुभवों को साझा करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने शुरुआत में कितने ऑडिशन दिए थे और उनकी पहली सैलरी कितनी थी। साथ ही, अपनी पर्सनल लाइफ जैसे- रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ी कई छोटी-मोटी बातों को भी साझा किया है।
बता दें कि स्वरगिनी, सूफियाना प्यार मेरा, ये रिश्ते हैं प्यार के और अन्य जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता है। शिखा धारीवाल के साथ इस साक्षात्कार में एक्ट्रेस हेली शाह ने यह भी बताया कि वह अब अपने स्टारडम को कैसे बनाए रखती हैं। आइए इस वीडियो के माध्यम से हेली शाह द्वारा शेयर की गई बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।