शादी की शॉपिंग को लेकर हर लड़की के बहुत सारे सपने होते हैं। हर लड़की चाहती है कि वह अपनी ट्रूजो पैकिंग में वह सभी कुछ शामिल करे, जो उसने पहले से सोच कर रखा हुआ है।
दुल्हन की ट्रूजो पैकिंग में कुछ हो या न हो डिजाइनर साड़ी तो होती ही हैं। हर दुल्हन अपनी डिजाइनर साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज सिलवाना चाहती है। खासतौर पर शादी के बाद पति के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जाने के लिए हर लड़की ग्लैमरस ब्लाउज स्टिच करवाती है।
अगर आपकी भी इस विंटर सीजन शादी है और आपको भी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो आप टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां 2 ' फेम एक्ट्रेस हेली शाह के इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की एक झलक देखें और एसा ही ब्लाउज अपने लिए रीक्रिएट करवाएं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के बाद पहननी है साड़ी तो नई दुल्हन बनवा सकती हैं ये 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
ऑफ-शोल्डर बेल स्लीव्ज ब्लाउज
आजकल ऑफ-शोल्डर बेल स्लीव्ज ब्लाउज ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ आप इन्हें बेहद खूबसूरती से क्लब कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को पेयरअप कर आप खुद को नया अंदाज दे सकती हैं।
इस तस्वीर में हेली ने भी डिजाइनर ऑफ-शोल्डर बेल स्लीव्ज ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज पहनते वक्त अपने साड़ी के पल्लू को इस तरह से सेट करें कि ब्लाउज अच्छे से फ्लॉन्ट हो सके।
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
हेली शाह ने इस तस्वीर में हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। आपको बता दें कि हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज साड़ी के साथ बेहद अच्छे लगते हैं और यह आपको ग्लैमरस लुक देते हैं।
हॉल्टर नेकलाइन में कई स्टाइल और डिजाइन शामिल हैं, जिन्हें आप किसी भी अच्छे लोकल टेलर से रीक्रिएट करवा सकती हैं। हेली के ब्लाउज के नेकलाइन पर ब्रोकेड वर्क किया गया है, जो साड़ी के लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: डोरी के यह डिजाइन्स आपके ब्लाउज को देंगे एक मेकओवर
बोट नेक ब्लाउज
साड़ी के साथ बोट नेक स्टाइल वाले ब्लाउज भी बहुत अच्छे लगते हैं। इस तस्वीर में हेली ने व्हाइट साड़ी के साथ गोटा वर्क वाला बोटनेक ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में रेग्युलर स्लीव्ज हैं। आप चाहें तो स्लीवलेस बोट नेक ब्लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको सोबर और एलिगेंट लुक देंगे। आप इस तरह के बलाउज के साथ साड़ी के पल्लू को भी स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं।
ट्यूब ब्लाउज
इस तस्वीर में हेली ने ट्यूब ब्लाउज पहना है, जिसमें फ्रिंज डीटेलिंग नजर आ रही है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी को स्टाइलिश अंदाज देने का बहुत अच्छा विकल्प होते हैं। आप भी अगर पति के साथ डिनर डेट प्लान कर रही हैं तो इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ पेयरअप करके अपनी डेट को और भी रोमांटिक बना सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज किसी भी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर या टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।
क्रॉसओवर नेकलाइन
क्रॉसओवर नेकलाइन वाले ब्लाउज का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज मलिाओं में अभी भी है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान होता है। आप इन्हें किसी भी अच्छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकी हैं।
यह ब्लाउज डिजाइन आपको अच्छे लगे हों तो खुद पर भी इन्हें ट्राई करके देखें। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: hellyshahofficial/ Instagram