गर्मियों का समय ऐसा होता है कि थकान और आलस बहुत ज्यादा होता है और काम में भी कमी नहीं रहती है। ये समय ऐसा है जब घर में काम करने वाली महिला के ऊपर ज्यादा काम पड़ जाता है और सफाई से लेकर किचन में काम करने तक बहुत सारी चीज़ें करनी होती है। फ्रिज भी पूरी तरह से भरा हुआ होता है और उसमें सामान रखने की जगह भी नहीं बचती है। किचन से सड़े हुए खाने की बदबू आती रहती है और बर्तनों का अंबार रहता है जिसे धोना होता है।
ऐसे में अगर आपको कुछ हैक्स बताए जाएं जिनकी मदद से आपका काम थोड़ा आसान हो सकता है तो? चलिए आज बात करते हैं गर्मियों में काम को कम करने वाले कुछ आसान हैक्स की। ये फ्रिज में जगह बचाने का काम भी करेंगे।
1. मिट्टी के बर्तन में इस तरह रखें फल और सब्जी-
अब आपको लग रहा होगा कि भला मिट्टी का फ्रिज कैसे खरीदा जाए, लेकिन सब्जियों और फलों को फ्रेश रखने का ये तरीका काफी अच्छा साबित हो सकता है। एक तरह से देखा जाए तो ये तरीका आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इससे फल और सब्जियां बहुत ज्यादा ठंडे नहीं होंगे और अगर उनका इस्तेमाल तुरंत करना है तो वो भी हो सकता है।
क्या करें-
मिट्टी के बर्तन या घड़े के नीचे एक और मिट्टी का बर्तन रखें और उसमें बालू यानी रेत रखें। इसके बाद इसमें पानी डालें और फिर इसके ऊपर मिट्टी का घड़ा रख दें जिसमें सब्जी और फल रखें। ये सब्जी और फल हफ्ते भर तक खराब नहीं होंगे बस बालू में पानी भरते रहें। ये परफेक्ट तापमान में रहेंगे और फ्रिज में जैसे फल और सब्जियां सूख जाती हैं वो भी नहीं होगा। ऐसे में आपके फ्रिज में बाकी चीज़ों को रखने के लिए जगह भी बचेगी।
इसे जरूर पढ़ें- किचन का काम करने में होती है थकान तो ये 10 हैक्स दिलाएंगे आराम
2. किचन की डस्टबिन से आती है बदबू तो क्या करें-
गर्मियों में किचन की डस्टबिन से बहुत बदबू आने लगती है क्योंकि इसमें रखा सामान सड़ने लगता है। ऐसे में कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स आपकी मदद करेंगे।
क्या करें-
- डस्टबीन को हर हफ्ते साफ करें जिसमें 1 चम्मच डिश वॉश और सफेद सिरके का इस्तेमाल करें।
- डस्टबिन साफ होने और सूखने के बाद नीचे की ओर बेकिंग सोडा छिड़क दें जिससे बदबू दूर रहे।
- अगर आप प्लास्टिक ट्रैश बैग्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो पुराने न्यूजपेपर या फिर किचन टिशू उसके नीचे रख दें ताकि वो लीकेज और बदबू एब्जॉर्ब कर सकें।
3. घर से बदबू को ऐसे करें दूर-
घर में गर्मियों के समय काफी बदबू आती है और कोने-कोने की सफाई हर समय करना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में संतरे-नींबू के छिलके एक कॉटन के कपड़े में करके घर के अलग-अलग कोनों में रख दें।
ये 4-5 दिन तक आपके घर को महकाते रहेंगे। उसके बाद आपको इन्हें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4. चिमनी का ग्रीस हटाने का हैक-
गर्मियों में किचन में काम भी ज्यादा होता है और चिमनी का इस्तेमाल ज्यादा होता है और ऐसे में उसमें ग्रीस बहुत ज्यादा लग जाता है। उसे साफ करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर और पानी का इस्तेमाल करें। एप्पल साइडर विनेगर वाला मिक्सचर चिमनी या फिर किचन की खिड़की में डालें और फिर एल्यूमीनियम फॉइल से इसे साफ करें। ये तरीका जिद्दी तेल को भी हटा देगा।
इसे जरूर पढ़ें- दूध में कैसे जमाएं मोटी मलाई, जानें दूध से जुड़े 3 अलग ट्रिक्स
5. खुद को दिन भर हाइड्रेट रखने का हैक-
महिलाएं दिन भर काम करने के बाद भी अपना ख्याल रखना भूल जाती हैं। ऐसे में बस आप ये करें कि बचे हुए फल जैसे कीवी, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, संतरे आदि को थोड़ा सा क्रश कर पानी के साथ मिलाएं और फिर आइस क्यूब्स के रूप में जमा दें। जब भी थोड़ा डाउन फील करें तो इन्हें पानी में मिलाकर फिर उसी पानी को पिएं।
ये आपको हाइड्रेट रखने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
Recommended Video
ये सारे हैक्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं और साथ ही साथ ये आपके काम को थोड़ा कम करने की कोशिश भी करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों