साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जिसे हम सभी अलग-अलग मौकों पर पहनना पसंद करती हैं। कभी ऑफिस तो कभीपार्टी में, हम अपने लुक को एक खास टच देने के लिए साड़ी पहनती हैं। हालांकि, साड़ी का अलग लुक तो उसके ब्लाउजसे भी मिलता है। अगर आप ब्लाउज को सही तरह से स्टाइल करती हैं तो इससे सिंपल साड़ी में भी आपका लुक निखरजाता है। इतना ही नहीं, अगर अलग-अलग स्टाइल के ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर किया जाए, तो इससे हर बार एकन्यू लुक क्रिएट किया जा सकता है। इस तरह अगर देखा जाए तो आपके फैशन गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने मेंब्लाउज की अहम् भूमिका होती है।
हालांकि, हम अक्सर ब्लाउज को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं और सिर्फ महंगी व स्टाइलिश साड़ी खरीदने पर हीफोकस करते हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्लाउज से जुड़े कुछऐसे ही अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सिंपल साड़ी में भी स्टाइल स्टेटमेंट लुक क्रिएट करसकती हैं-
यह एक अमेजिंग हैक है, जिसकी मदद से आप एक ही ब्लाउज से अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। कोशिश करें किआप अपने ब्लाउज को इस तरह स्टिच करवाएं कि स्लीव्स को आसानी से डिटैच किया जा सकता हो।
इससे आप कभीस्लीवलेस ब्लाउज पहन पाएंगी तो कभी पफ्ड स्लीव्स या रफल्ड स्लीव्स लुक क्रिएट कर पाएंगी। इस तरह आप ओकेजनको ध्यान में रखकर एक ही साड़ी में डिफरेंट लुक क्रिएट करें।
तो हम सभी साड़ी के साथ ब्लाउज को ही पेयर करती हैं, लेकिन साड़ी में एक मॉडर्न व इंडो-वेस्टर्न टच देने के लिए आप ब्लाउज की जगह शर्ट, क्रॉप टॉप या कोरसेट टॉप आदि को स्टाइल करें। यह आपको एक स्टेटमेंट लुक देगा। मसलन,अगर आप ब्लाउज की जगह शर्ट पहनती हैं तो इससे थोड़ा क्वर्की टच आ जाता है। आप इस तरह ऑफिस पार्टी से लेकरकैज़ुअल गेट-टुगेदर या किसी फैशन इवेंट में आसानी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें - हर तरह की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये 5 डिजाइनर ब्लाउज के स्लीव, बढ़ेगी खूबसूरती
अगर आप एक सिंपल साड़ी में भी स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बोल्ड कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनना एकअच्छा विचार हो सकता है। मसलन, रेड साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज या ब्लैक साड़ी के साथ नियॉन ब्लाउज पहनकरसबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
हालांकि, इस हैक को आजमाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उसदौरान प्लेन या सिंगल-कलर साड़ियां ही पहनें।
ब्लाउज में एक डिफरेंट और स्टनिंग लुक क्रिएट करने के लिए जरूरी है कि आप नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें।अलग-अलग नेकलाइन से आपको एक डिफरेंट लुक मिलता है और ऐसे में आपका पूरा लुक ही बदल जाता है। मसलन,अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में हॉल्टर नेक चुनें। अगर आप आप लंबी और स्लीक नजर आना चाहती हैंतो ऐसे में वी-नेक चुनें। यह आपके कॉलरबोन व नेकलाइन को उभारता है। इसी तरह, ऑफ-शोल्डर या वन शोल्डरनेकलाइन आपको एक बोल्ड और वेस्टर्न फील देता है।
इसे भी पढ़ें - हर किसी पर अच्छा नहीं लगता फुल स्लीव्स ब्लाउज, इन बॉडी टाइप्स की महिलाएं बनाएं दूरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छालगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी केसाथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।