herzindagi
diwali hacks how to clean kitchen plastic containers easily

दिवाली से पहले मम्मी कह रही हैं किचन के डिब्बे साफ करो? ये सिंपल हैक्स मिनटों में आसान कर देंगे पूरा काम

दिवाली की सफाई में बच्चों को मजबूरी में शामिल होना ही पड़ता है। कभी पुरानी किताबें छांटना, कभी पर्दे धोने में हाथ बंटाना या कभी पापा के साथ पंखा साफ करना।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 18:59 IST

दिवाली पर हर घर में मम्मियों का एक ही डायलॉग आपको सुनने को मिलेगा- दिवाली आ रही है, घर चमकना चाहिए। वह खुद घर की सफाई में लग जाती हैं और अपने साथ बच्चों को भी बिजी कर लेती है। अक्सर वह अपने बच्चों को ऐसे काम देती हैं, जो आसान हो, जैसे डस्टिंग, डिब्बे साफ करना, दरवाजे साफ करना और पोछा लगाना। लेकिन बच्चे अक्सर काम से बचने की कोशिश करते हैं। किचन की सफाई करना एक दिवाली पर सबसे बड़ा टास्क लगता है। क्योंकि, किचन के प्लास्टिक और स्टील के डब्बे जल्दी साफ नहीं होते। इनपर जमी चिकनाहट और तेल की वजह से धूल मिट्टी जम जाती है। अगर आपको भी मम्मी ने किचन के डिब्बे साफ करने की जिम्मेदारी दी है, तो परेशान क्यों होना। आज के इस आर्टिकल में हम आपको किचन के डिब्बे साफ करने के आसान हैक्स बताएंगे।

किचन के डिब्बों की कैसे करें सफाई?

सिरका और गुनगुना पानी

  • इसके लिए सबसे पहले एक टब में गर्म पानी भरें।
  • आप टब या बाल्टी ले सकती हैं, क्योंकि इसमें एक साथ आप सभी डिब्बे को डाल सकती हैं।
  • अब उसमें 2 से 3 चम्मच सिरका डाल दें और अच्छे से मिलाएं।
  • अब डिब्बों को इसमें डालकर 15–20 मिनट तक भिगो कर छोड़ दें।
  • पानी उतना गर्म होना चाहिए, जिसमें आप हाथ डाल सकें।
  • क्योंकि अगर प्लास्टिक के डिब्बे हैं, तो यह ज्यादा गर्म पानी में पिघल सकते हैं।
  • 20 मिनट बाद आप कपड़े धोने वाला ब्रश लें और जल्दी जल्दी इसे साफ कर लें।
  • गर्म पानी की वजह से चिपचिपापन और गंदगी ढीली हो जाती है, जिससे सफाई करना आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- मिक्सी के जार को उल्टा करके उसमें कोल्ड ड्रिंक डालने से क्या होगा? यह हैक फॉलो कर लिया तो सबको बताएंगी आप

diwali hacks how to clean kitchen plastic containers easily

गर्म पानी और डिटर्जंट पाउडर

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बड़े टब या बाल्टी में हल्का गर्म पानी लेना है।
  • अब इसमें 1 ढक्कन डिटर्जंट पाउडर मिलाएं।
  • यह प्रोसेस आप रात में करें।
  • रात में आप सभी डिब्बों को इस पानी में डालकर पूरी रात के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद सुबह उठकर इन्हें ब्रश की मदद से साफ कर लें।
  • डिब्बों के ढक्कन पर जमी गंदगी साफ करने में आपको ज्यादा रगड़ना नहीं पड़ेगा।
  • आप आसानी से गंदगी साफ कर लेंगी।
  • यह डिब्बों को साफ करने का आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- 2 दिन ही हुए हैं और टोकरी में रखे केले काले पड़ने लगे? जानें कारण और कैसे रख सकती हैं ताजा

diwali hacks how to clean kitchen plastic containers easilyेे

डिशवॉश लिक्विड और नमक

  • इस तरह डिब्बों को साफ करने में आपको थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन डिब्बे नए जैसे चमकने लगेंगे।
  • इसके लिए आपको एक बाउल में थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड लेना है।
  • उसमें 2 चम्मच मोटा नमक डालें।
  • अब इस मिश्रण को डिब्बों पर स्क्रबर या कपड़े की मदद से लगाएं।
  • 5 मिनट लगाकर छोड़ दें, इसके बाद ब्रश की मदद से साफ करें।
  • आप देखेंगी की इस तरह से गंदगी आसानी से उतरेगी।
  • नमक के दाने मोटे होने की वजह से मिट्टी आसानी से पानी में निकल जाएगी।
  • इस तरह आप किचन के टॉवल्स की बदबू दूर भी कर सकती हैं आप।

diwali hacks how to clean kitchen plastic containers easilyेेेे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।