किचन या किसी अन्य रूम में डस्टबिन का होना एक आम बात है। किसी डस्टबिन में चिकन का कचरा तो किसी में सूखा कचरा डाला जाता है। कई बार ऐसा होता है कि डस्टबिन से तेज बदबू आने लगती है तो कई बार ऐसा होता है कि डस्टबिन पर छोटे-छोटे कीड़े यानि बग्स लगने लगते हैं। ये बग्स सिर्फ किचन में नहीं बल्कि घर के अन्य हिस्सों में लगने लगते हैं। कई बार डस्टबिन पर लगने वाले कीड़े भोजन पर बैठ जाते हैं जिकसी वजह से व्यक्ति बीमार हो जाता है।
कई बार डस्टबिन पर मक्खियां भी लगने लगती और खानेपीने की चीजों पर बैक्टीरिया और जर्म्स छोड़ती हैं। ऐसे में ये बहुत ज़रूरी हो जाता है कि कैसे किचन डस्टबिन या घर में रखें अन्य डस्टबिन को बग्स फ्री रखा जाए ताकि कोई बीमारी न फैले। अगर आप भी डस्टबिन पर लगने वाले छोड़े-छोड़े कीड़ों से कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं, तो आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप डस्टबिन बग्स हो भगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
फिनाइल का करें इस्तेमाल
किनाइल की मदद से डस्टबिन में लग रहे कीड़ों को आसानी से भगाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से कीड़े भी भाग जाएंगे और डस्टबिन से गंदी बदबू भी नहीं आएगी। इसके लिए आप सबसे पहले डस्टबिन को एक से दो बार अच्छे से साफ कर लें। अब फिनाइल लिक्विड में एक से दो कॉटन को अच्छे से भिगोकर डस्टबिन में डाल दें। अब इसमें आप कचरा डालें। जब डस्टबिन आधा भर जाए तो भर जाए तो फिर कॉटन को फिनाइल में भिगोकर डस्टबिन में डाल दें। इसी तेज गंध के चलते कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे। आप चाहें तो फिनाइल का स्प्रे भी समय-समय पर डस्टबिन के ऊपर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इन 10 टिप्स एंड हैक्स की मदद से लोहे की खिड़की या अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाएं
सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें
किचन में मौजूद डस्टबिन में कीड़े न लगे इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें। जी हां, शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि डस्टबिन में गीला कचरा रखने की वजह से ही सबसे अधिक कीड़े लगते हैं। अलग गीले कचरे को किचन में बाहर रखा जाए तो कीड़े न लगने की परेशानी से बचा जा सकता है। (पौधों को कीड़े लगने से बचाएं) आप कोशिश करें कि किचन में डस्टबिन में सूखा कचरा ही डालें इससे कीड़े बहुत कम लगेंगे। अगर सूखा कचरा रखने के के बाद भी कीड़ा लगते हैं तो आप फिनाइल का छिड़काव कर सकती हैं।
विनेगर का उपयोग करें
विनेगर एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से घर की सफाई भी हो सकती है और घर में लगने वाले कीड़ों को भी दूर किया जा सकता है। जी हां, इसके इस्तेमाल से डस्टबिन में लगने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को आप चंद मिनटों में भगा सकती हैं। इसके लिए आप जब भी विनेगर से घर की सफाई करें तो कचरे के डिब्बे पर इसका स्प्रे कर दें। आप चाहें तो 3-4 कॉटन बॉल्स को विनेगर में अच्छे से भिगोकर डस्टबिन में डाल सकती हैं। इसके अलावा कचरे को फेंकने के बाद उस जगह को अच्छे से साफ कर दें जहां डस्टबिन था। इससे मक्खियां भी कभी नहीं आएंगी।
इसे भी पढ़ें:ऊनी कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए ईजी के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
विनेगर की तरह बेकिंग सोडा एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से कपड़े में लगे दाग, किचन टाइल्स में लगे दाग या किचन में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। बेकिंग सोडा की तेज गंध के चलते डस्टबिन बग्स से लेकर अन्य कीड़े भी भाग जाते हैं। इसलिए बेकिंग सोडा का स्प्रे बनाकर डस्टबिन के ऊपर दिन से एक से दो बार छिड़काव ज़रूर करें। इससे कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे। इसके अलावा ब्लीच का स्प्रे बनाकर भी आप डस्टबिन के ऊपर छिड़काव कर सकती हैं। इसके अलावा आप डिटर्जेंट का स्प्रे बनाकर या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का भी छिड़काव कर सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- घर के अंदर नहीं बल्कि घर के बाहर भी डस्टबिन को रख सकती हैं। इससे किचन या किसी अन्य रूम में कीड़े नहीं लगेंगे।
- डस्टबिन में कचरा डालने के बाद डस्टबिन का ढक्कन अच्छे से ज़रूर बंद करें।
- डस्टबिन में प्लास्टिक का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इससे कचरा निकालने में सहूलियत होती है।
- डस्टबिन को कीड़ों से दूर रखने के लिए आप एसेंशियल ऑयल जैसे-नीम का तेल, पुदीना का तेल और टी ट्री ऑयल आदि का छिड़काव भी कर सकती हैं।
- डस्टबिन भरने का इंतजार न करें। अगर कीड़े लग रहे हैं तो उसे तुरंत ही फेंक दें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@saymedia-content.com,sndimg.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों