खाने के बाद 'कुछ मीठा हो जाए' कहने वाले इन कन्ट्रीज में जरूर जाएं

अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो दुनियाभर की इन कन्ट्रीज में जरूर जाएं।

countries chocolate lover in hindi

वो लोग जो कुछ भी चटपटा या नमकीन खाने के बाद कहते हैं कि कुछ मीठा हो जाए, उनके लिए यह लेख बड़े ही काम का है। जिस तरह सेब के लिए कश्मीर फेमस है और आम के लिए महाराष्ट्र, उसी तरह आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी कन्ट्रीज के बारे में बताने वाले हैं जो चॉकलेट के लिए फेमस हैं। अगर आप चॉकलेट लवर हैं तो आपको इन कन्ट्रीज में जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं ये कौन-सी कन्ट्रीज हैं।

स्विट्ज़रलैंड

switzerland

स्विट्ज़रलैंड एक ऐसी कंट्री है जो सबसे ज्यादा चॉकलेट उत्पादन करती है। यहां की लिंड्ट एंड स्प्रुंगली चॉकलेट फैक्ट्री बहुत ही फेमस है अपनी टेस्टी चॉकलेट्स के लिए। दूसरी चॉकलेट कंपनी है मैसॉन कैलर जिसे नेस्ले फैक्ट्री भी कहा जाता है। तो अगर आप कभी भी स्विट्ज़रलैंड जाने का प्लान बनाते हैं तो इन कंपनीज का टूर जरूर करें और यहां की टेस्टी चॉकलेट जरूर खाएं।

मैक्सिको

maxico

मैक्सिको गए और यहां की मयान स्टाइल हॉट चॉकलेट नहीं खाई तो ये कहा जा सकता है कि आपका जाना बेकार गया(ऐसे बनाएं हॉट चॉकलेट)। यह चॉकलेट बाकी चॉकोलेट्स से एक दम अलग है।

यह चॉकलेट काफी गाढ़ी और झाग वाली होती है साथ ही इसमें चिली पेपर भी मिक्स किया जाता है। ऐसे में आप खुद भी इस चॉकलेट को टेस्ट करना चाहेंगे और जानना चाहेंगे की चिली पेपर वाली इस चॉकलेट का टेस्ट होता कैसा है।

हेर्शेय, यूएसए

hershey

हेर्शेय चॉकलेट का आपने नाम भी सुना होगा और खाई भी होगी। लेकिन यह केवल एक ब्रांड ही नहीं है बल्कि यूएसए की एक जगह का नाम भी है और इसे पृथ्वी की सबसे मीठी या मिठास वाली जगह के नाम से भी जाना जाता है।

मीठा खाने वाले मीठे के पीछे कहीं भी जाने को तैयार हो जाते हैं। अगर आप भी यहां जाने की स्पच रहे हैं तो यहां की वर्ल्ड फेमस हेर्शेय चॉकलेट को खाना न भूलें।(पार्टनर को गिफ्ट करें ये चॉकलेट्स)

तुरीन

turin

तुरीन इटली की एक सिटी है जिसे 'चॉकलेट कैपिटल ऑफ इटली कहा जाता है। यहां की Cioccolatto Caldo एक तरह की हॉट चॉकलेट है जो गाढ़ी होती है साथ ही इसे विपद क्रीम के साथ दिया जाता है।

यहां जाने का बेस्ट टाइम फरवरी में होता है क्युकी इस महीने में तुरीन में एनुवल चॉकलेटफेस्टिवल मनाया जाता है(चॉकलेट से जुड़े अनसुने फैक्ट्स)। चॉकलेट लवर इस इस फेस्टिवल को बिलकुल भी मिस न करें।

इसे जरूर पढ़ें-शेफ छवि से घर पर chocolate cocoa truffles बनाना सीखें

आपकी फेवरेट चॉकलेट कौन-सी है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP