क्या आप जानती हैं कि आप चॉकलेट खिलाकर आपने पार्टनर का मूड बदल सकती हैं। लेकिन क्या एक ही तरह की चॉकलेट हर पार्टनर के लिए बनी है? नही ऐसा नहीं है हर mood के लिए chocolate का अलग फ्लेवर होता है। बस जरूरत है तो आपको अपने पार्टनर के सही मूड को पहचानने की।
क्या आपका पार्टनर रोमांटिक है, गुस्से में रहता है, इधर-उधर उसकी नज़रे किसी और पर भी टिकी रहती हैं तो फिर इस बार आप अपने पार्टनर को उसके मूड के हिसाब से इस chocolate day पर ये chocolate gift करें। आपकी ये छोटी सी कोशिश आपके रोमांस को और भी खास बना देगी।
बेल्जियम से चॉकलेट के बारे में बहुत सारी जानकारी लेकर अपना cafe चला रही शिल्पा जिंदल ने हमें chocolate और mood के कनेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आपको कब किस mood में किस तरह की चॉकलेट खानी चाहिए।