herzindagi
warm bedsheet

महंगे रजाई-कंबल पर न करें पैसे बर्बाद, जानें साधारण चादर को भी दोगुना गर्म बनाने का सबसे सस्ता जुगाड़

कुछ तरीकों को अपनाकर चादर के माध्यम से भी शरीर में गर्मी को पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 22:10 IST

सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग कंबल या कंफर्टर का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि यह शरीर को न केवल गर्म रखता है बल्कि ठंड को रोकने में भी उपयोगी है, लेकिन यदि आपके पास मोटे-मोटे रजाई कंबल नहीं हैं और हर साल गर्म कपड़े खरीदना एक बड़ा खर्च हो जाता है। बता दें कि घर में मौजूद साधारण चादर का इस्तेमाल करके भी दोगुनी गर्माहट पाई जा सकती है। जी हां, कुछ तरीकों से आप अपने शरीर को गर्म रख सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन तरीकों को अपनाकर शरीर को गर्म रखा जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

चादर को प्राकृतिक रूप से गर्म कैसे करें?

आप लेयर के माध्यम से शरीर को गर्म रख सकती हैं। ऐसे में गद्दे के ठीक ऊपर हमेशा एक फ्लैनेल या पतली सूती चादर बिछा सकते हैं। इससे ज्यादा गर्मी प्रदान होती है।

bedsheet tips

अब आप बेस लेयर के ऊपर साधारण चादर बिछाएं या आप पतला कंबल भी बिछा सकती हैं। ये दो पतली परतें मिलकर ज्यादा गर्मी प्रदान करते हैं। वहीं हवा को अंदर नहीं घुसने देती है। अब आप आखिरी में बहुत तेज ठंड है तो इन दोनों लेयरों के ऊपर कोई मोटा कपड़ा या पुरानी चादर डाल सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें -कोई चुपके से सुन रहा है आपकी बातें? कॉल फॉरवर्डिंग चेक करने के लिए ये सीक्रेट कोड तुरंत करें डायल

 बता दें, ये गर्म हवा तक ठंडी हवा को पहुंचने से रोकता है। आप जब भी बिस्तर पर जाएं तो चादरों को गर्म करने के लिए हॉट वॉटर बॉटल का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप 20 मिनट पहले बिस्तर के अंदर खासकर पैरों के पास एक गर्म पानी की बोतल रखें। यह चादर और कंबलों के बीच की हवा को गर्म कर देगा। इसके अलावा आम बिस्तर पर जानें से ठीक पहले कुछ सेकेंड के लिए अपने कंबलों और चादरों पर हेयर ड्रायर चलाएं। 

bedsheet warm

यह आपके बिस्तर को मिनटों में आरामदायक और गर्माहट बना सकता है। ठंड के दिनों में यदि संभव हो तो आप पॉलिएस्टर के कपड़ों का उपयोग करें क्योंकि सूती कपड़े ठंडी हवा को आसानी से अंदर आने देते हैं। रात में ठंडी हवा को अंदर आने से रोकने के लिए चादरों को गद्दे के नीचे अच्छे तरीके से टक करें। खासकर पैरों के सिरे पर ऐसा करने से न केवल ठंडी हवा रुक जाएगी बल्कि शरीर भी प्राकृतिक रूप से गर्म रहेगा।

इसे भी पढ़ें -क्या आपका Comforter पर्याप्त गर्म नहीं है? सर्दियों में दोगुना गर्माहट पाने के लिए इस तरीके से करें इस्तेमाल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।