herzindagi
crispy chilli garlic wedge

ठंड में बच्चों को खिलाएं ये क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज, जानें बनाने का सबसे आसान तरीका

यदि आप अपने बच्चों को कुछ अलग और स्वादिष्ट बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके लिए क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज तैयार कर सकती हैं। जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी क्या है...
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 17:44 IST

सर्दी के मौसम में यदि आप बच्चों को कुछ अच्छा और चटपटा खिलाना चाहती हैं तो बता दें कि बाजार के फ्रोजन स्नेक्स की बजाय आप घर पर ताजा और पोषक तत्वों से भरपूर क्रिस्पी चिल्ली गार्लिक वेजेज बना सकते हैं। यह न केवल स्वाद में अच्छा होता है बल्कि बच्चों की सेहत के लिए भी अच्छा होता है। यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से बेहद मुलायम होता है और इसके अंदर लहसुन तथा मिर्ची का हल्का तीखा स्वाद बच्चों को बेहद पसंद आता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप घर पर रहकर कैसे क्रिस्पी चिल्ली गार्लिक तैयार कर सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर पर रहकर कैसे क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज तैयार कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज सामग्री

  • आलू: 3-4 मध्यम आकार के (अच्छी तरह धोकर वेजेज में कटे हुए)
  • लहसुन (बारीक कटा): 1 बड़ा चम्मच

1 (89)

  • चिली फ्लेक्स: 1 छोटा चम्मच (बच्चों के लिए कम या स्वादानुसार)
  • ओरिगैनो (Oregano): 1 छोटा चम्मच
  • चावल का आटा या कॉर्न फ्लोर: 2 बड़े चम्मच (क्रिस्पीनेस के लिए)
  • जैतून का तेल (Olive Oil)- 2 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को अच्छी तरीके से धो लें और इन्हें लंबाई में मोटे वेजेज में काट लें। अब आप कटे हुए आलू के वेजेज के नमक मिले गर्म पानी में 5 से 7 मिनट तक अच्छे से उबालें।

ध्यान रहे कि आलू को पूरी तरीके से नहीं पकाना है बस हल्का सा ही नरम करना है। अब उबालने से वेजेस अंदर से जल्दी पक जाएंगे और बैक करने पर बाहर से ज्यादा क्रिस्पी बन जाएंगे।

आप उबलते हुए वेजेज को पानी से निकालकर तुरंत किसी बड़े बर्तन में डालें।

इसे भी पढ़ें -सिर्फ जुबान ही नहीं, कटलरी भी बदलती है खाने का स्वाद! जानें इसके पीछे के कारण

आप ऊपर से जैतून का तेल, बड़ा कटा हुआ लहसुन, चिल्ली फ्लेक्स, ओरिगैनो, नमक और चावल का आटा या कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरीके से टॉस कर लें।

2 (79)

आप यह सुनिश्चित करें कि मसाला समान रूप से लग जाए। अब आप ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्री हिट करें।

वेज को बेकिंग ट्रे पैर फैलाकर 15 से 20 मिनट तक यह सुनहरा भूरा और क्रिस्पी होने तक बेक करें।

अब एयर फ्राई में 180 डिग्री सेल्सियस पर 15 मिनट तक और फ्री करें। आप गरमा गरम वेजेज को हरी चटनी और टोमेटो केचप के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें -ऑफिस हो या स्कूल, अब नहीं ठंडा होगा टिफिन का खाना; बस ट्राई करें ये 6 आसान क‍िचन हैक्‍स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।