Guava Peel Uses: अरे रुक्रिए! अमरूद के छिलके फेंकें नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

अमरूद का सेवन आप भी इन दिनों खूब कर रहे होंगे। अमरूद को छिलके सहित खाया जाता है, मगर कई लोग छिलके उतारकर इसका सेवन करना पसंद करते हैं। अगर आप छिलके निकाल रहे हैं, तो उन्हें फेंकने की बजाय ये काम करें।

what to cook with guava peels

मुझे अमरूद बहुत पसंद है। इस फल के आने का इंतजार मैं बेस्रबी से करती हूं। सर्दियों में धूप में बैठकर अमरूद को काट लें और उसमें नमक और मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिलाकर खाएं, तो मजा ही आ जाता है। फल तो फल इसके बीज और छिलके दोनों सेहत के लिए अच्छे होते हैं। क्या आपको पता है कि अमरूद की कितनी सारी वैरायटी होती हैं। सिर्फ भारत में ही इसकी लगभग 30 वैरायटी पाई जाती हैं। यही कारण है कि यह भारत में काफी लोकप्रिय फल है।

वैसे तो अमरूद को छिलके सहित खाया जाता है, लेकिन कुछ लोगों को या बच्चों को आमतौर पर इसके छिलके निकालकर दिया जाता है। इस पौष्टिक फल के बीज और छिलके दोनों सेहत के लिए अच्छे होते हैं। मगर कुछ लोग छिलके हटाना पसंद करते हैं। अब अगर आप भी छिलके हटा देते हैं, तो उन्हें फेंकिएगा मत। क्यों? अरे, क्योंकि इसके छिलके से आप कई डिशेज बना सकते हैं। हां, बिल्कुल... मैंने एक दिन अमरूद के छिलके से चटनी बनाई थी। मुझे यह बहुत अच्छी लगी। एक दिन इससे स्वादिष्ट नमक बना लिया।

अमरूद की रेसिपीज तो आपने खाई होगी, आज चलिए इसके छिलके से बनी ऐसी ही स्वादिष्ट रेसिपी आपको बताएं। चटनी से लेकर नमक और सब्जी तक, हम आपको अलग-अलग चीजों की विधि बताएंगे।

अमरूद के छिलके से बनाएं चटनी

guava peel chutney

चटनी बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको छिलकों को बाकी चीजों के साथ ब्लेंड ही करना है। चलिए आपको बताएं कि आप अमरूद और पुदीने की पौष्टिक और लजीज चटनी कैसे बना सकते हैं-

सामग्री-

  • 1 कप अमरूद के छिलके, साफ और धुले हुए
  • 1/2 छोटा अदरक टुकड़ा
  • 4-5 पुदीना की पत्तियां
  • 1 चम्मच हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 छोटे चम्मच नींबू का रस
  • 1/4 छोटा चम्मच काला नमक

बनाने का तरीका-

  • अमरूद के छिलकों को हटा लें और पुदीने के साथ उन्हें धोकर पहले सुखाने के लिए अलग रख दें।
  • इसे एक बेकिंग ट्रे में पहले 2 मिनट के लिए रोस्ट कर लें। इससे चटनी में एक अलग फ्लेवर आएगा।
  • अब एक ब्लेंडर में अमरूद के छिलके सहित, अदरक, पुदीना, हरी मिर्च और नमक डालकर ब्लेंड कर लें।
  • एक स्मूथ चटनी बना लें। चटनी को कटोरे में निकालें और फिर उमें नींबू का रस और थोड़ा काला नमक डालकर मिलाएं।
  • आपकी चटनी तैयार है। सर्दियों में दाल-चावल के साथ इसका मजा लें।

अमरूद के छिलके से सब्जी

क्या आपने अमरूद के छिलके की सब्जी खाई है? नहीं न... चलिए आपको बताएं कि आप इसकी खट्टी मीठी सब्जी कैसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको कम इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री-

  • 2.5 कप अमरूद के छिलके
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/3 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/3 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच गुड़
  • 1 छोटा चम्मच इमली का गुदा
  • 1 छोटा आलू

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अमरूद के छिलके अलग कर लें और उन्हें धोकर अलग कर लें।
  • आलू को छोटा-छोटा काटकर रख लें। वहीं, छिलकों भी अपने हिसाब से छोटे आकार में काट लें।
  • एक कटोरी में गर्म पानी डालें और इमली डालकर उसे मैश करें। इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • एक पैन को गर्म करें और उसमें जीरा डालकर चटखने दें।
  • इसके बाद पैन में आलू डालकर उसे पका लें। आलू पक जाएं, तो उसमें हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गुड़ डालकर मिलाएं।
  • 2 मिनट इसे चलाने के बाद उसमें छिलके डालकर पकने दें। ढककर 2 मिनट रहने दें।
  • आखिर में पैन में इमली डालकर 5 मिनट पकाएं। अमरूद के छिलके की खट्टी-मीठी चटनी तैयार है।

अमरूद के छिलके से बनाएं नमक

guava peel namak

फ्लेवरफुल नमक खाने में कितना अच्छा लगता है न? क्या आपको पता है कि आप अमरूद के छिलके से भी नमक बना सकते हैं। अगर आपने पहाड़ी पिस्यूं नमक खाया है, तो आपको बता दें कि इसे भी बिल्कुल वैसे ही बनाना है।

सामग्री-

  • 2 कप अमरूद के छिलके
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 लहसुन की कली
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 हरी मिर्च

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अमरूद के छिलके को धोकर उसे सुखा लें। आप इसे तेज धूप में या फिर ओवन में ड्राई कर सकते हैं।
  • एक पैन में जीरा डालकर उसे ड्राई रोस्ट कर लें। इससे नमक का स्वाद भी बढ़ेगा।
  • अब एक ब्लेंडर में नमक, अमरूद के छिलके, लहसुन, जीरा और हरी मिर्च डालकर ब्लेंड करें। यह मिश्रण एकदम महीन होना चाहिए।
  • इसके बाद, इसे एक थाली में निकालकर तेज धूप में फिर से डिहाइड्रेट करें।
  • आपका फ्लेवरफुल नमक तैयार है। इसे सलाद की ड्रेसिंग में डाल सकते हैं या फिर फलों के साथ खा सकते हैं।
देखा कितना आसान है अमरूद के छिलके का उपयोग करना। क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा था? क्या आपने कभी इसकी कोई रेसिपी बनाई है? अपने ख्याल हमारे साथ शेयर करना न भूलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। ऐसी ही लजीज रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP