जानें दाल में नमक और हल्दी कब डालें, पकाते वक्त या तड़का लगाते समय?

दाल बनाते वक्त अक्सर लोग कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो दाल के स्वाद को बिगाड़ देती है। ऐसे में आज हम आपको दाल बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप भी परफेक्ट दाल बना पाएंगे।

 
when to add salt while cooking dal

भारतीय भोजन दाल के बगैर अधूरा है। भारत के किसी भी राज्य में चले जाइए, वहां आपको भोजन की थाली में दाल जरूर मिलेगी। दाल के बगैर भारतीय भोजन अधूरा है, साथ ही इसके सेवन के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। हर रोज घरों में कई अलग-अलग तरह की दाल बनाई जाती है। सभी के घरों में दाल बनाने का तरीका अलग होता है, वहीं बहुत सी महिलाओं का यह कहना है कि हल्दी डालने के बाद भी दाल में सही कलर नहीं आती। ऐसे में गलती दाल या हल्दी की नहीं, गलती आपके हल्दी डालने के समय की है। सही समय पर यदि आप दाल में नमक और हल्दी डालेंगे, तो स्वाद और कलर दोनों ही अच्छा आएगा। बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि दाल में हल्दी और नमक डालने का सही समय क्या है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको हल्दी और नमक डालने की सही समय के बारे में बताएंगे, जिससे दाल परफेक्ट बनेगी।

यह है दाल में नमक और हल्दी डालने का समय

right time to add turmeric and salt to dal

दाल बनाने से पहले उसे धोकर 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें। इससे दाल जल्दी गलेगी और खाने में स्वाद भी अलग लगेगा। 15-20 मिनट बाद दाल में दोगुना पानी डालें, साथ ही स्वादानुसार नमक और हल्दी भी ऐड करें। सभी को अच्छे से मिक्स करें और कुकर में 1 चम्मच तेल डालकर ढक्कन बंद करें। कुकर में तेल डालने से स्वाद भी अच्छा आता है और दाल का झाग या पानी ढक्कन से बाहर नहीं आता है। एक सिटी आने तक गैस हाई फ्लेम पर रखें, फिर लो फ्लम में तीन सिटी आने तक उबाल लें।

दाल की सिटी निकालने में जल्दबाजी न करें, गैस निकल जाए तो कुकर (कुकर साफ करने की ट्रिक) को अच्छे से हिलाकर शेक करें। इससे दाल बिना मथानी के अच्छे से मिक्स हो जाता है। अब दाल में स्वाद के लिए तड़का लगाएं, तड़का लगाने वाले बर्तन में सरसों का तेल गर्म करें, फिर जीरा, सरसों, सूखी लाल मिर्च, प्याज और लहसुन डालकर चटका लें। अब इसे दाल में डालकर ढक दें, आपका स्वादिष्ट दाल तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Chinese Essential Ingredients: चाइनीज कुजीन में इन इंग्रीडिएंट्स के बिना नहीं होता खाना पूरा

ढक्कन बंद करने के बाद भी कुकर से दाल का पानी क्यों निकलता है?

why salt and turmeric should be kept together

  • कुकर में आप जब दाल से ज्यादा पानी मिलाते हैं, तो कुकर से पानी उफनने लगता है।
  • कुकर के छमता से ज्यादा दाल, पानी और सब्जी डालने से भी कुकर से पानी उफनता है।
  • कुकर की लीड और ढक्कन ठीक से नहीं लगने से भी पानी बाहर निकलता है।
  • कुकर में दाल, सब्जी और पानी डालने के बाद तेल या घी (घी खाने के फायदे) न डालने से भी पानी निकलता है।
  • गैस का फ्लेम तेज होने से भी कई बार कुकर से दाल का पानी बाहर आ जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP